समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन पर आरएमएस का बुकिंग काउंटर को हमेशा के लिये बंद कर दिया गया है. बताया जाता है कि आम लोगों को अब नये रास्ते यानी रेल परिसर से महिलाओं को उस काउंटर तक पहुचंना सुरक्षा के लिहाज से मुश्किल ही मुसीबत है. इस संबंध में पूछे जाने आरएम एस सुपरटेन्डेंट जयकृष्ण रजक ने बताया कि आम लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट लेने या विना टिकट होने पर पकड़े जाने जुर्माने कर रकम अदा करने की प्रक्रिया से बचने के लिये रेल परिसर के टैक्सी स्टैन्ड के पास खोला गया है. जबकि महिला यात्रियों का कहना है कि टैक्सी स्टैंड से गुजरना सुरक्षा के लिहाज से ठीक नही है. बता दें कि अक्सर रेल परिसर क्षेत्र में महिलाओं के छेड़खानी की घटना से लेकर कई बड़े मामले हो चुके है. लेकिन रेल प्रशासन का सीसीटीवी कैमरा सिर्फ दिखावा रह गया है. श्री रजक ने कहा कि अगर रेल प्रशासन रेल परिसर में कोई सुरक्षित जगह उपलब्ध कराती है तो उसी जगह पर खोला जायेगा. इस संबंध में सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही कोई बेहतर विकल्प हो जायेगा. यात्रियों की सुविधा देना रेल प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. उसे हर हाल में इस तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
Advertisement
प्लेटफॉर्म पर बंद हो गया आरएमएस का बुकिंग कांउटर
समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन पर आरएमएस का बुकिंग काउंटर को हमेशा के लिये बंद कर दिया गया है. बताया जाता है कि आम लोगों को अब नये रास्ते यानी रेल परिसर से महिलाओं को उस काउंटर तक पहुचंना सुरक्षा के लिहाज से मुश्किल ही मुसीबत है. इस संबंध में पूछे जाने आरएम एस सुपरटेन्डेंट जयकृष्ण रजक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement