तालिका नहीं लगाने वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई परिवहन विभाग के अपर सचिव ने भेजा आदेश प्रतिनिधि, समस्तीपुर बस परिवहन की मुख्य साधनों में से एक है. लेकिन यहां बस यात्रियों की समस्या कम हाने का नाम ही नहीं लेती है. यात्रियों की बस भाड़ा जानने का कोई साधन नहीं होता है. जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ता है. इन्हें अतिरिक्त राशि किराये के एवज में भुगतान करनी पड़ती है. ऐसे बसों पर लगाम कसने की कवायद शुरू हो चुकी है. परिवहन विभाग ने एसे सभी अंतरराज्य व अंतर क्षेत्रीय मागोंर् पर चलने वाले बस में भाड़ा तालिका लगाने का आदेश दिया है. इसके लिये बस चालक के सीट क े पीठ के पीछे भाड़ा की तालिका लगानी होगी. इसके साथ ही दूरी के अनुसार भी तालिका लगानी होगी. परिवहन विभाग के अपर सचिव ने इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारियों को इसके लिये आदेश दिया है. इसके साथ ही सभी बसों पर परमिट भी दर्ज करना होगा. भाड़ा तालिका नहीं लगाने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने क ा आदेश दिया गया है. बतातें चलें कि जिले से चलने वाली अधिकतर बसों में यात्रियों को दूरी के अनुसार भाड़ा की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती. कई बसों का यह हाल है कि वह यात्रियों को यात्रा टिकट भी नहीं देता है. भाड़ा तो दूर की बात है. यह समस्या विशेषकर पटना की ओर जाने वाले बसों में विशेष रुप से देखी जाती है. पेट्रोल व डीजल भाड़ा में बढ़ोतरी को लेकर हमेशा यात्रा भाड़ा मंे बढ़ोतरी कर दी जाती है. यह समस्या तब और विकराल हो जाती है जब वह महिला यात्री हो और वह अनपढ़ हो.
Advertisement
बसों पर लगानी होगी तय किराये की तालिका
तालिका नहीं लगाने वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई परिवहन विभाग के अपर सचिव ने भेजा आदेश प्रतिनिधि, समस्तीपुर बस परिवहन की मुख्य साधनों में से एक है. लेकिन यहां बस यात्रियों की समस्या कम हाने का नाम ही नहीं लेती है. यात्रियों की बस भाड़ा जानने का कोई साधन नहीं होता है. जिसका खामियाजा यात्रियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement