समस्तीपुरः भाजपा किसान मोर्चा की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की. इसमें मुख्य नकदी फसल तंबाकू पर वैट लगाये जाने को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.
जिले के बंद पड़े सरकारी नलकूप चालू करने की मांग को लेकर 6 अक्तूबर को लघु सिंचाई विभाग प्रमंडल कार्यालय का घेराव व तालाबंदी करने का निर्णय लिया गया. रबी फसल के लिए किसानों को अनुदानित दर पर खाद, बीज व नकद सहायता देने की मांग करते हुए डीजल अनुदान वितरण में अनियमितता पर क्षोभ प्रकट किया गया. इस अवसर पर मोर्चा से जुड़े 11 हजार कार्यकर्ता को हुंकार रैली में भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी, राकेश कुमार गुड्डू, कपरूरी ठाकुर, दिनेश चौधरी, अरुण पांडेय, सुनील कुमार झा, ललन पाठक, सुरेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे.