Advertisement
मेहनत से निखरती है प्रतिभा : सुशील
समस्तीपुर : प्रतिभा धन दौलत की मोहताज नहीं होती है. सिर्फ कड़ी मेहनत के बल पर इससे मुकाम पाया जा सकता है. उक्त बातें समाधान एडमिशन सेंटर की ओर से आइआइटीजी में उत्तीर्ण छात्र अमर मल्लिक को सम्मानित करते हुए निर्देशक सुशील कु मार झा ने कही. इस अवसर पर चेक देकर छात्र को सम्मानित […]
समस्तीपुर : प्रतिभा धन दौलत की मोहताज नहीं होती है. सिर्फ कड़ी मेहनत के बल पर इससे मुकाम पाया जा सकता है. उक्त बातें समाधान एडमिशन सेंटर की ओर से आइआइटीजी में उत्तीर्ण छात्र अमर मल्लिक को सम्मानित करते हुए निर्देशक सुशील कु मार झा ने कही.
इस अवसर पर चेक देकर छात्र को सम्मानित किया गया. छात्रों को संबोधित करते हुए अमर ने कहा कि रसायन विषय की बेहतर अध्ययन से आइआइटी में बेहतर रैंक लाने में मदद मिलती है. इसके साथ ही आवश्यक है की लोग नियमित पढ़ाई करें. शिक्षक के मार्गदर्शन व उनकी सलाह का बेहतर ढंग से पालन करें. मेहनत का कोई शॉटकट नहीं होता है.
उनकी पसंदीदा विषय एलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग है. बतातें चलें कि अमर को इस बार आइआइटी परीक्षा में 1260 रैंक प्राप्त हुआ. वह सरायरंजन के मुसापुर का रहने वाला है. इस अवसर पर आदेश के अनंत सिंह, गौतम झा, कैरियर वल्र्ड के पी कुमार, विकास झा, सुरुची सिन्हा, निधि, संटु सिंह, चंदन झा, विकास राय आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement