28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग अगल घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के साजनपुर गांव में आपसी विवाद में कतिपय लोगों ने मारपीट कर पति-पत्नी को घायल कर दिया. इस संबंध में गांव के जितेंद्र कुमार ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि वह अपने बथान पर बैठा था कि गनौर सहनी उर्फविक्र म सहनी मेरे भाई को गाली […]

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के साजनपुर गांव में आपसी विवाद में कतिपय लोगों ने मारपीट कर पति-पत्नी को घायल कर दिया. इस संबंध में गांव के जितेंद्र कुमार ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि वह अपने बथान पर बैठा था कि गनौर सहनी उर्फविक्र म सहनी मेरे भाई को गाली देने लगा. मना करने पर हाथ में लिए फरसा से वार कर घायल कर दिया व उनके साथ आये जगदीश राम डंडे से मारने लगा. साथ ही बचाने आयी पत्नी को भी मारपीट कर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष शेखर प्रसाद ने मामला दर्ज कर लिया गया है. इसकी जांच करायी जायेगी. इधर, क्षेत्र के साजनपुर धुरलख गांव में चोरों ने आम के एक बगीचा से एक आम के पेड़ को काट लिया. इस संबंध में उक्त गांव के रतन कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में ग्रामीण सुरेश सहनी व राजू सहनी को आरोपित किया है. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के कशोर गांव से दो बच्चे लापता हो गये हैं . इस संबंध में मो. सकूर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनका बताना है कि 15 जून को पुत्र मो. महफूज (14) व चचेरा पोता मो. अकरम (12) साइकिल से घर से निकले थे, जो अबतक लापता है . इस संबंध में थानाध्यक्ष शेखर प्रसाद का बताना है कि कोलकाता में एक संस्था के पास यहां के दो बच्चे के होने की जानकारी मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें