28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के लिए जागरूकता अभियान चलाने का आदेश

समस्तीपुर. समाहरणायल के सभागार में सोमवार को उप विकास आयुक्त रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. इस क्रम में डीइओ बीके ओझा ने शिक्षा विभाग द्वारा अभी नामांकन सह जागरूकता अभियान चल रहा है, इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बाहर के बच्चों […]

समस्तीपुर. समाहरणायल के सभागार में सोमवार को उप विकास आयुक्त रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. इस क्रम में डीइओ बीके ओझा ने शिक्षा विभाग द्वारा अभी नामांकन सह जागरूकता अभियान चल रहा है, इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बाहर के बच्चों का नामांकन स्कूलों में किया जाना है. वैसे बच्चों को चिह्नित कर विहित प्रपत्र में सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है. इस क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्वशिक्षा अभियान) ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्डेन, पूर्णकालिक शिक्षिका, रसोइया आपस में तालमेल कर विद्यालय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हैं. इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे विद्यालय का नियमित निरीक्षण करें तथा रिपोर्ट करें. डीडीसी ने कहा कि ऐसी लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक के क्रम में डीइओ ने बताया कि प्रखंड स्तर पर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण होना है. जिसमें सभी विद्यालय से एक पुरुष एवं एक महिला शिक्षक भाग लेंगी. विद्यालय में शौचालय निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर डीडीसी ने चिंता व्यक्त की. उन्होंने जिम्मेवार व्यक्ति को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें