उजियारपुर. प्रखंड के नेचुरल कोचिंग सेंटर गावपुर योगी चौक पर सोमवार को सीपीएम, सीपीआइ, भाकपा माले व पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार व सरकार पर हमला विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. उद्घाटन सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को अब तक सरकार ने पूर्ण अधिकार नहीं सौंपा है. इन पर नौकरशाही हावी है. वामपंथी उम्मीदवार नीलम देवी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार व जिले के विकास के लिए संघर्ष करने के लिए उम्मीदवार के रूप में आयी है. सम्मेलन की अध्यक्षता मुखिया वीणा देवी व संचालन सीपीएम अंचल मंत्री महावीर पोद्दार ने की. सम्मेलन को भाकपा माले के राम भरोस राय, सत्य नारायण चौरसिया, फूलेंद्र सिंह, सीपीआइ के राम परीक्षण राय, निरंजन कुमार, मुखिया पूनम देवी, श्याम कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार दास, मालती सिन्हा, सिरचन राम सहित दर्जनों लोगों ने अपने अपने विचार रखें.
Advertisement
पंचायत प्रतिनिधियों को मिले पूर्ण अधिकार : वामपंथ
उजियारपुर. प्रखंड के नेचुरल कोचिंग सेंटर गावपुर योगी चौक पर सोमवार को सीपीएम, सीपीआइ, भाकपा माले व पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार व सरकार पर हमला विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. उद्घाटन सीपीएम राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement