कमेटी में सभी तबके का रखा गया ख्यालकमेटी में कई नये चेहरों को जगहसमस्तीपुर. जदयू क ी जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने शनिवार को नयी कार्य समिति की घोषणा कर दी है. इसमें सभी तबकों का ख्याल रखा गया है. वहीं समिति में 23 उपाध्यक्ष, 21 महासचिव, 26 सचिव, 10 संगठन सचिव व 27 लोगों को कार्यकारिणी में जगह दी गयी है. जिला कमेटी का अनुमोदन प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कर दिया है. नयी समिति में प्रवक्ता की जिम्मेवारी शारिक रहमान लवली को दी गयी है. उपाध्यक्ष के लिये शिवशंकर यादव, विरेंद्र सिंह, गया प्रसाद साह,पवन यादव, रजनीकांत राय, सोनेलाल राय आदि शामिल है. इसी तरह महासचिव पद पर तकी अख्तर, संजय कुशवाहा, भीम सिंह, हीरा सिंह, कामेश्वर राय, राज कुमार साह आदि शामिल हंै. सचिव की जिम्मेवारी गोपाल पटेल, रामबाबू राय, सुरेश कुमार सिंह, अशोक दास, रामविनोद चौधरी, सुधीर कुमार चौधरी, बुटेला पांडे आदि का नाम शामिल है. संगठन सचिव के लिये मुकेश कुमार, राम कुमार झा, राम बालक राय, कौशल सिंह कुशवाहा, अवधकांत सिंह, त्रिभुवन राय, मनोज पॉल, विजय यादव, शिरोमणी प्रसाद सिंह,श्री कांत सिंह शामिल हैं. इसी तरह कार्यकारिणी में रामचंद्र सिंह कुशवाहा, रामचंद्र राय, विनोबा राय, कमलेश राय, भोला सिंह, रामलखन साह, मो. आरिफ,राकेश राय, रामप्रवेश राय, राम नारायण भोले, ठाकुर राजीव सिंह आदि शामिल हैं. कोषाध्यक्ष के लिये शिवनाथ मांडर व प्रधान महासचिव के लिये देवनाथ सिंह का मनोनयन किया गया है.
Advertisement
जदयू की नयी समिति गठित, शारिक बने प्रवक्ता
कमेटी में सभी तबके का रखा गया ख्यालकमेटी में कई नये चेहरों को जगहसमस्तीपुर. जदयू क ी जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने शनिवार को नयी कार्य समिति की घोषणा कर दी है. इसमें सभी तबकों का ख्याल रखा गया है. वहीं समिति में 23 उपाध्यक्ष, 21 महासचिव, 26 सचिव, 10 संगठन सचिव व 27 लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement