समस्तीपुरः कोर्ट में अपना बयान देने के दौरान एक बाल मजदूर बेहोश हो गया. परिजनों ने तत्काल उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. उक्त मजदूर नेपाल देश के जिला सरलाही के मलंगवा थाना के भेली वार्ड संख्या एक का उपेंद्र महरा का पुत्र राजेश महरा है. उपेंद्र महरा ने बताया कि वह चार माह पूर्व अपने देश से भाग कर समस्तीपुर पहुंचा.
इसके बाद समस्तीपुर स्टेशन चौक स्थित एक होटल में नौकरी करने लगा. तीन माह होने के बाद राजेश घर जाने की बात होटल संचालक से कही और अपना मजदूरी मांगा. इसपर होटल संचालक ने मारपीट किया. इसके बाद राजेश घर जाने के लिए जब स्टेशन पर पहुंच ट्रेन पकड़ा तो इसकी सूचना होटल संचालक को मिली.
होटल संचालक स्टेशन पहुंच कर जबरदस्ती राजेश को ट्रेन से उतारने का प्रयास किया. इसी दौरान वह ट्रेन के नीचे गिर गया और उसका बायां हाथ कट गया. इसी मामले में पुलिस उसे बयान देने के लिए बुलाया था.