उजियारपुर : बेलारी गांव के सहनी टोल में बुधवार को लोगों ने सोचा भी नहीं था कि माली के सामने बाग उजड़ जायेगा. घर के लोग बेवश बन कर तमाशा देखते रह जायेंगे. आखिर माता पिता के समक्ष तड़प रहे बच्चों को देख कर उन पर क्या गुजर रही है कल्पना की जा सकती है. इस अगलगी की घटना में 10 लोगों के आशियाने को तो उजाड़ ही दिया.
विनीत कुमार सहनी एवं मंजू देवी के पुत्र व पुत्री की जान ही ले ली. घटना से कुछ ही देर पहले उसने अपने कलेजे के टुकड़े को दुलारा था. मुखिया पति जगदीश महतो, जदयू नेता देवेंद्र पाठक व द्वारिका लाल सिंह कहते हैं कि होनी को कोई टाल नहीं सकता है. लेकिन जिस तरह की हृदय विदारक घटना हुई है उससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
सभी चौक चौराहों से लेेकर खेत खलिहान में यही चर्चा हो रही है कि दो बच्चों के साथ मेहनत मजदूरी कर खुशहाल जिंदगी जीने वाले इस परिवार को किस की नजर तो नहीं लग गयी.