Advertisement
ग्रामीण बैंक के खाताधारी किसानों को नहीं मिली मुआवजा की राशि
शिवाजीनगर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के हजारों किसान तूफान व ओलावृष्टि के कारण हुई फसल क्षति का मुआवजा राशि नहीं मिलने से नाराज हैं. किसानों का कहना था कि जिला में बैठे सरकार के आलाधिकारी किसानों को हर हाल में मुआवजा देने की बात कह रहे हैं लेकिन क्षेत्र में कुछ किसानों को […]
शिवाजीनगर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के हजारों किसान तूफान व ओलावृष्टि के कारण हुई फसल क्षति का मुआवजा राशि नहीं मिलने से नाराज हैं. किसानों का कहना था कि जिला में बैठे सरकार के आलाधिकारी किसानों को हर हाल में मुआवजा देने की बात कह रहे हैं
लेकिन क्षेत्र में कुछ किसानों को एसबीआइ बैंक के खुले खाता में राशि आ गयी है लेकिन बिहार ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंकों में खाता में अब तक राशि नहीं पहुंची है. जिसके लिये कई दिनों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा जल्द राशि देने की बात कहते आ रहे हैं.
इधर प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी गुरु चरण चौधरी ने बताया कि हम लोग सभी किसानों का मुआवजा राशि का एडवाइज एसबीआइ बैंक को उपलब्ध करा दिया है लेकिन बैंक के कारण सभी किसानों के खाते में मुआवजा राशि नहीं जा पा रही है.
इधर कई किसानों का कहना था कि एक तो प्रकृति की मार से हम लोगों का फसल बर्बाद हो गया दूसरी ओर सही समय पर मुआवजा नहीं मिल पा रहा है. इसके कारण किसानों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. अगर जल्द राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी तो किसान प्रखंड मुख्यालय पर धरना देंगे.
साइकिल चोरी पर लगाम लगाने की मांग
समस्तीपुर : आइसा की ओर से जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कुलपति को आवेदन देते हुये कॉलेज परिसर से चाइकिल चोरी होने की घटना पर विराम लगाने को कहा है. उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में साइकिल स्टैंड का अभाव है. जिससे चोरों की बल्ले बल्ले है. बताते चलें कि एक कॉलेज से थर्ड पार्ट की परीक्षा में एक छात्र की साइकिल चोरी हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement