23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि महोत्सव में किसानों ने सीखा खेती के गुर

मोहिउद्दीननगर. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण की ओर से मंगलवार को ई किसान भवन के सभागार में किसान राज कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव की शुरूआत जिला पार्षद प्रतिनिधि पिंकू सिंह, बीएओ नवल किशोर सिंह तथा किसान मनोज सिंह के द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलन के साथ किया गया […]

मोहिउद्दीननगर. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण की ओर से मंगलवार को ई किसान भवन के सभागार में किसान राज कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव की शुरूआत जिला पार्षद प्रतिनिधि पिंकू सिंह, बीएओ नवल किशोर सिंह तथा किसान मनोज सिंह के द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ़ जानकारी के अनुसार किसानों को समय पर खरीफ फसलों के बेहतर उत्पादन के गुर देने के लिए इस वर्ष विभाग की ओर से तेजी दिखाई जा रही है. परन्तु किसान सलाहकारों के हड़ताल के कारण महोत्सव का रंग फिका रहा. जिस उद्देश्य के साथ किसान प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए पहुंचे थे हड़ताली किसान सलाहकारों के कारण कार्यक्र्रम में बीच बीच में खलल पहंुचा. जिससे किसानों में नाराजगी देखी गयी. कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डा. राजीव कुमार आस्थाना ने किसानों को बेहतर खेती वारी के गुर सिखाये. मौके पर जिला परामर्शी अजय यादव, कृषि समन्वयक अनिल कुमार साह, अभिजित कुमार, राणा कुमार, निशांत कुमार, सहायक तकनीकी प्रशिक्षक धनंजय सिंंह, राहुल सिंह, किसान राम कुमार सिंह, विनय सिंह, धर्मनाथ सिंह, ब्रजकिशोर विमल, बशंत पासवान आदि मौजूद थे. इधर, बिहार राज्य किसान सलाहकार संध के आह्वान पर प्रखंड के सभी किसान सलाहकारों ने हड़ताल के पांचवे दिन ई किसान भवन पर धरना दिया और खरीफ महोत्सव का बहिष्कार किया. महोत्सव का विरोध करने वालों में विनोद शर्मा, संदीप कुमार, राकेश रमन, राकेश कुमार, संजीव कुमार, सुमन आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें