सरायरंजन : अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना घटहो थाना क्षेत्र के मूसापुर पंचायत अंतर्गत ककराहा घाट नून नदी बांध से शुक्रवार को ट्रैक्टर का इंजन पलट जाने से उसमें दब कर चालक की मौत हो गयी.
मृतक मूसापुर गांव निवासी योगेंद्र महतो का पुत्र विष्णी महतो उर्फ जटहू है जो वाहन का खुद स्वामी था. परिजनों ने शव का संस्कार कर दिया है. वहीं दूसरी घटना में उजियारपुर के अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव स्थित समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर शुक्रवार की रात करीब नौ बजे आल्टो कार की ठोकर से युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी.
घटना के संबंध में बताया गया है कि शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे जटहू अपना ही खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर का इंजन और कल्टीवेटर लेकर जा रहा था. इसी क्रम में नून नदी के ककराहा घाट पर बने बांध पर उसने इंजन चढ़ाने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों का बताना है कि ऊपर चढ़ने के बाद अचानक वाहन पीछे की ओर फिसलने लगा.
इससे इंजन का संतुलन बिगड़ गया और वाहन बगल के गहरे गड्ढे में जाकर पलट गया. इसके नीचे आ जाने से जटहू दब गया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इसे विधि की नीयत मान कर उसका संस्कार कर दिया.
मुखिया रामानुज पंडित का कहना है कि खुद के ही वाहन से घटना हुई है इसलिए परिजनों ने उसका संस्कार कर दिया. इसके कारण मृतक के परिजनों को किसी तरह की राहत सहायता उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इधर, बीस सूत्री अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, प्रो. अरुण गुप्ता, मुसाफिर सहनी ने संपर्क करने पर बताया कि घटना से लोग मर्माहत हैं.
उजियारपुर. अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव स्थित समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर शुक्रवार की रात करीब नौ बजे आल्टो कार की ठोकर से युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जमकर हंगामा किया.
इससे सड़क पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही. सूचना पर आये अंगारघाट थाने की पुलिस के साथ भी लोग मारपीट पर उतारू हो गये. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद सिंह ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. सूचना पर आये एसडीओ वरुण कुमार मिश्र, डीएसपी पंकज कुमार, दलसिंहसराय, विभूतिपुर, मुफस्सिल व उजियारपुर थाने की पुलिस के पहुंचने व आक्रोशितों के समझाने के बाद लोग शांत हुए. उसके बाद यातायात चालू हो गया.
डिहुली निवासी अनिल दास (35) को घर के समीप एक आल्टो कार ने ठोकर मार दी. जब तक लोग समझते चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी.