समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन के पूछताछ काउंटर के बंद रहने की सूचना पर अधिकारियों ने दो कर्मियों को निलंबित कर दिया है. हालांकि इसकी औपचारिक पुष्टि करने से कोई भी अधिकारी परहेज कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के आदेश के बाद इसीआरसी ब्रजेश कुमार व आरके झा को सस्पेंड किया गया है. बताया जाता है चार दिनों पूर्व मंडल के जनकपुर रोड स्टेशन पर बुकिंग कर्मी ने बुकिंग काउंटर के अंदर टिकट देते हुए आरपीएफ ने पकड़ा था. इसके बाद कर्मियों को सूचना मिलने के बाद मंडल में परिचालन बाधित कर बुकिंग व पीआरएस को बंद करा दिया गया. इसके बाद डीआरएम सुधांशु शर्मा को इसकी सूचना मिली तो स्थानीय जंकशन पर पहंुचकर कर्मियों व संगठन के प्रतिनिधि से वार्ता की. इसमें कर्मियों के छोड़े जाने की बात भी कही जाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. मामला इसी पर शांत नहीं हुआ. घटना के दूसरे दिन इसीकेआरयू के मंडल की ओर से डीआरएम कार्यालय के मुख्य गेट पर आरपीएफ के खिलाफ प्रदर्शन किया. सूत्रों की मानें तो मंडल में कर्मियों के बीच इसी मामले को जोड़कर निलंबन की बात कही जा रही है. इस संबंध में डीआरएम श्री शर्मा ने कहा कि अगर कोई कर्मी गलती करता है तो उस पर संबंधित विभाग के अधिकारी कार्रवाई कर सकते हैं.
Advertisement
जंकशन के पूछताछ कांउटर के दो कर्मी निलंबित
समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन के पूछताछ काउंटर के बंद रहने की सूचना पर अधिकारियों ने दो कर्मियों को निलंबित कर दिया है. हालांकि इसकी औपचारिक पुष्टि करने से कोई भी अधिकारी परहेज कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के आदेश के बाद इसीआरसी ब्रजेश कुमार व आरके झा को सस्पेंड किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement