23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी मंत्री को घेर गृहरक्षकों ने रखी अपनी मांगें

समस्तीपुर : बिहार रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने आंदोलन के दूसरे दिन शनिवार को समस्तीपुर पहुंची जिला के प्रभारी मंत्री डा. रंजू गीता का पटेल मैदान के प्रवेश द्वार के निकट घेर लिया. नारेबाजी करते हुए संगठन के सदस्यों ने मंत्री के समक्ष अपनी मांगें रखनी शुरू कर दी. राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने […]

समस्तीपुर : बिहार रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने आंदोलन के दूसरे दिन शनिवार को समस्तीपुर पहुंची जिला के प्रभारी मंत्री डा. रंजू गीता का पटेल मैदान के प्रवेश द्वार के निकट घेर लिया. नारेबाजी करते हुए संगठन के सदस्यों ने मंत्री के समक्ष अपनी मांगें रखनी शुरू कर दी. राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने उन्हें समझाते हुए उनकी मांगों को सरकार तक रखने का भरोसा दिला कर उन्हें शांत कराया. जिसके बाद गृहरक्षकों का आक्रोश थोड़ा नरम पड़ढ़. इससे पूर्व गृह रक्षकों ने प्रांतीय कमेटी के आहृवान पर अपना शस्त्र जमा कर एकजुट होकर अपने आंदोलन को सफल बनाने का आहृवान किया. सदस्यों ने निर्णय लिया कि आगामी 20 मई को विधि व्यवस्था अवरुद्ध करके चक्का जाम एवं रेल रोको अभियान के तहत रेल परिचालन को भी बाधित किया जायेगा. इसके बाद 21 मई को पूरे बर्दी में जेल भरो अभियान के तहत गिरफ्तारी देंगे. जब तक मांगों को लेकर लिखित समझौता नहीं होगा जेल में ही रहेंगे. मौके पर अशोक कुमार शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, राम वरण अकेला, सुनील कुमार पांडेय, ललित कुमार झा, मोहन सिंह, भोला महतो, राम बाबू ण, संजय झा, मो. रहमतुल्ला, राम कुमार सिंह, राम कुमार राय, अशोक कुमार पोद्दार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें