19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से प्रधान डाकघर की दीवारों में दरारें

समस्तीपुर : भूकंप ने जिले के प्रधान डाक घर को भी नुकसान पहुंचाया. प्रधान डाक घर की तीन जगहों पर दीवार में दरार आ गयी. इसमें भवन के पश्चिमी कोने, दक्षिण कोने के सामने दो जगहों पर गंभीर दरार आ गयी है. भवन के पार्सल द्वार पर को भी इसने नुकसान पहुंचाया. हालांकि इसमें किसी […]

समस्तीपुर : भूकंप ने जिले के प्रधान डाक घर को भी नुकसान पहुंचाया. प्रधान डाक घर की तीन जगहों पर दीवार में दरार आ गयी. इसमें भवन के पश्चिमी कोने, दक्षिण कोने के सामने दो जगहों पर गंभीर दरार आ गयी है. भवन के पार्सल द्वार पर को भी इसने नुकसान पहुंचाया.
हालांकि इसमें किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं पहुंची है. वहीं भूकंप के दौरान प्रधान डाक घर में सेवा ले रहे ग्राहकों के बीच अफरा तफरी भी मच गयी. बतातें चलें कि यह भवन सन् 1975 में बनाया गया था. दरार आने के कारण कर्मियों में भवन को लेकर ऊहापोह की स्थिति है.
विद्यापतिनगर : भूकंप से प्रखंड में एक दर्जन से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. दो बार भूकंप का झटका महसूस किया गया़ जिसमें साहिट गांव की इंदिरा देवी के घर की दीवार गिर पड़ड़. वहीं सतीस कुमार गिरि, कन्हैया यादव, विमला देवी, रामएकबाल गिरि के घर में जगह जगह दरारें आ गयी हैं.
ताजपुर : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर आये भूकंप के जोरदार झटके से पुरानी बाजार में शंकर केसरी के मकान में दरारें पड़ गयी हैं. उधर फतेहपुर डीह वार्ड चार में सीता राम सिंह के खपरैल व ईंट का मकान दरार पड़ने से क्षतिग्रस्त हो गया है. पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के छात्रवास में भूकंप से सीएइ के छात्र युवराज कुमार घायल हो गया.
भूकंप के समय छात्रवास के छज्जी गिरने से छात्र के सर पर चोट लगने के कारण आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से अविलंब एसके मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर में रेफर कर दिया गया. वही कई शिक्षण संस्थानों में अफरा तफरी का माहौल बनने के कारण बीआरएस महिला कॉलेज में दर्जन भर शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी घायल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें