21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं घर गिरा तो कहीं दरका दीवार

खानपुर. करीब 15 दिन बाद आयी भूकंप के तीव्र झटकों ने लोगों ने एक बार फिर दहशत का माहौल पैदा कर दिया. मंगलवार को करीब 12.35 बजे दिन में भूकंप के तीव्र झटका महसूस करते ही क्षेत्र में हलचल मच गयी. लोग जहां भी जिस अवस्था में थे सभी सुरक्षित स्थान पर भाग खड़े हुये. […]

खानपुर. करीब 15 दिन बाद आयी भूकंप के तीव्र झटकों ने लोगों ने एक बार फिर दहशत का माहौल पैदा कर दिया. मंगलवार को करीब 12.35 बजे दिन में भूकंप के तीव्र झटका महसूस करते ही क्षेत्र में हलचल मच गयी. लोग जहां भी जिस अवस्था में थे सभी सुरक्षित स्थान पर भाग खड़े हुये. घर में आराम कर लोग अपने अपने बच्चों क ो लेकर सड़क की ओर भागे. इस दौरान क्षेत्र के कई जगहों पर कहीं घर गिरा तो कहीं दीवार दरकने की सूचना है. जानकारी के अनुसार मुर्गियाचक गांव में एक घर गिर गया. भोरेजयराम गांव में नरेश झा, खानपुर गांव में दिवाकर मिश्रा का घर दरक गया. विक्र मपट्टी गांव में मुर्गा फॉर्म की दीवार धराशायी हो गयी. लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. लोग घर में रहने के बजाय बाहर सुरक्षित स्थान पर ही फिलहाल रहने को मजबूर हैं. 15 दिनों के अंतराल पर कई भूकंप के झटके महसूस कर रहे लोगों ने बताया कि पहली व दूसरी बार यह झटका हमलोगों को झकझोर कर रख दिया. इधर बीडीओ गौरी कुमारी, सीओ कमल कुमार क्षेत्र का मुआयना करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें