27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो-बोलेरो की टक्कर में दर्जन भर सवार घायल

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के सतमलपुर स्थित रॉयल चिमनी के समीप एक बोलेरो ने टेंपो सवारी को सामने से धक्का मार दिया. इस भिड़ंत में टेंपो में सवार लगभग दर्जन भर सवार घायल हो गये. घटनास्थल से प्राप्त समाचार के अनुसार समस्तीपुर की ओर जा रही सवारी से भरी टेंपो गाड़ी नंबर – बी.आर.33 जे / […]

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के सतमलपुर स्थित रॉयल चिमनी के समीप एक बोलेरो ने टेंपो सवारी को सामने से धक्का मार दिया. इस भिड़ंत में टेंपो में सवार लगभग दर्जन भर सवार घायल हो गये. घटनास्थल से प्राप्त समाचार के अनुसार समस्तीपुर की ओर जा रही सवारी से भरी टेंपो गाड़ी नंबर – बी.आर.33 जे / 7835 को समस्तीपुर से वापस आ रही बोलेरो गाड़ी नंबर – बीआर- 09 एम / 8837 ने उक्त स्थल पर सामने से धक्का मार दिया. इस धक्के में टेंपो में सवार सभी सवारी घायल हो गये. इसमें से चालक चारो निवासी छोटू पासवान (18), पुरनाही के चन्द्रशेखर (45) तथा शीला शर्मा को गंभीरावस्था में समस्तीपुर इलाज के लिए ग्रामीण ले गये. बोलेरो चालक धक्का मारकर फरार हो गया था परंतु लवहट्टा में टायर पंचर हो जाने के कारण गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों गाडि़यों को जब्त कर रॉयल चिमनी पर लगवा दिया है. इधर, थाना क्षेत्र के सतमलपुर चौक पर एक मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मारकर एक अधेड़ को गंभीर रूप से घायल कर दिया. प्राप्त समाचार के अनुसार छतनेश्वर गांव के रामचन्द्र महतो (50) अपने पत्नी संग समस्तीपुर से इलाज कराकर आ रहे थे व समस्तीपुर चौक पर टेंपो से उतरकर घर जाने वाले थे. इसी वक्त सीडी डीलक्स नंबर – बी.आर.33 एच / 6744 पर सवार सतमलपुर महल्ला टोला के अजय महतो ने आकर उन्हें ठोकर मार दिया. इसमें उनका पैर पूरी तरह से टूट गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें