समस्तीपुर. शिक्षकों के आत्मसम्मान की रक्षा के लिये अब चरणबद्ध आंदोलन की जायेगी. बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यसमिति की दूसरे दिन की बैठक में आंदोलन को हरी झंडी दी गयी. इसमें आगामी 16 मई को राज्य के सभी प्रखंडों में 23 मई को सभी जिला मुख्यालय में व 30 मई को राज्य मुख्यालय में राज्य सरकार का पुतला दहन किया जायेगा. नियोजित शिक्षकों के वेतनमान व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.
वक्ताओं ने कहा कि महंगाई का तौबा मचाने वाले विधायक नियोजित शिक्षकों के परिवारों का हालात नहीं जान रहे हैं. वे भूल जाते हैं कि शिक्षक, शिक्षा और शिक्षार्थी के बिना राज्य व राष्ट्र कभी प्रगति नहीं कर सकता है. सरकार से मांग को शीघ्र मानने को कहा गया. अध्यक्षता अशर्फी सिंह ने की. मौके पर हरेंद्र चौधरी, मृत्युंजय कुमार, सुजीत कुमार, सूर्यकांत गुप्ता, तस्लीमुद्दीन, सतीश चंद्र सिन्हा, अमर सिंह, ओमनारायण ओझा , पवन पासवान आदि शामिल थे.