27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएनए प्रकरण : प्रयोगशाला ने लौटाया रक्त का नमूना

रोसड़ा. विगत छह माह पूर्व चोरी हुई बच्चे की बरामदगी के बाद रोसड़ा कोर्ट में चार मई को डीएनए टेस्ट के लिए लिये गये ब्लड सैंपल को चिकित्सक की गलती के कारण पटना के विधि प्रयोगशाला ने वापस कर दिया है. अब बच्चे एवं दावा कर रहे माता पिता का फिर से ब्लड सैंपल लेकर […]

रोसड़ा. विगत छह माह पूर्व चोरी हुई बच्चे की बरामदगी के बाद रोसड़ा कोर्ट में चार मई को डीएनए टेस्ट के लिए लिये गये ब्लड सैंपल को चिकित्सक की गलती के कारण पटना के विधि प्रयोगशाला ने वापस कर दिया है. अब बच्चे एवं दावा कर रहे माता पिता का फिर से ब्लड सैंपल लेकर भेजना पड़ेगा. यह जानकारी देते हुए क ांड के अनुसंधानकर्ता एसआइ सुरेश पासवान ने बताया कि तीन कारणों से सैंपल को वापस कर ि दया गया है. ब्लड सैंपल लेने के बाद अंगूठा निशान के निकट फार्म पर ब्लड की बूंदे डाल दी गयी थी. वहीं सैंपल वाले फार्म पर चिकित्सक का मोहर नहीं था. साथ ही तीन फार्म में से एक फॉर्म पर चिकित्सक का डिजिग्नेशन नहीं लिखा गया था. उन्होंने बताया कि इन्हीं कारणों से विधि प्रयोगशाला के चिकित्सक ने सैंपल को वापस कर दिया. उन्होंने कहा कि अब पुन: डीएनए टेस्ट के आदेश के बाद पुन: बच्चे, दंपत्ति व चिकित्सक को बुलाया जायेगा. दूसरी ओर बच्चे पर दावा कर रही दंपत्ति ललिता देवी व लाल बाबू साहु व इनके अधिवक्ता विंदेश्वरी प्रसाद सहनी ने जानबूझकर ऐसा गलती करने का आरोप लगाया है. बता दें कि विगत 8 नंबर 14 को मधेपुर निवासी ललिता देवी के 6 माह के पुत्र को इलाज के क्रम में निजी क्लिनिक से चोरी कर एक महिला भाग गयी थी. इस संबंध में थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. दो माह बाद बच्चे की बरामदगी हुई. इसके दो दावेदार होने के कारण बच्चा को एक संस्थान में भेज दिया गया. विगत 4 मई को रोसड़ा कोर्ट में ब्लड सैंपल लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें