Advertisement
पुलिया के नीचे मिला शव
समस्तीपुर/सरायरंजन : घटहो थाना क्षेत्र के चकलालशाही-मोहिउद्दीननगर पथ स्थित लगमा गांव के निकट सड़क पुलिया के नीचे से गुरुवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. शिनाख्त के लिए घटना स्थल पर घंटों शव पड़ा रहा लेकिन आसपास के लोगों ने उसकी पहचान नहीं की. इसके बाद पुलिस ने शव को जब्त […]
समस्तीपुर/सरायरंजन : घटहो थाना क्षेत्र के चकलालशाही-मोहिउद्दीननगर पथ स्थित लगमा गांव के निकट सड़क पुलिया के नीचे से गुरुवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. शिनाख्त के लिए घटना स्थल पर घंटों शव पड़ा रहा लेकिन आसपास के लोगों ने उसकी पहचान नहीं की. इसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.
घटना स्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आसपास के गांव की महिलाएं गुरुवार की अहले सुबह निकास के लिए निकली थी. इस दौरान किसी की नजर पुलिया के नीचे बिछावन में लिपटे उस युवक पर पड़ी. महिलाओं ने कयास लगाया कि कोई विक्षिप्त रात को यहां आकर सो गया है. वापस लौट कर घर पहुंची महिलाओं ने इसकी जानकारी अपने घर और आसपास के लोगों को दी तो कुछ युवक और प्रबुद्ध लोग मौके पर पहुंच कर आवाज लगायी.
लेकिन जब कुछ हरकत नहीं हुआ तो लकड़ी के सहारे उसे जगाने का प्रयास किया. इसके बाद भी जब उसमें हरकत नहीं हुआ तो लोगों को संदेह होने लगा. इसी बीच किसी ने उसके सिर की ओर से बिस्तर को लकड़ी से हटा कर देखा तो सन्न रह गये. चेहरा बुरी तरह से झुलसा हुआ था युवक पूरी तरह से नग्न अवस्था में पड़ा था. घटना की जानकारी तत्काल किसी ने चौकीदार को दी तो मामला घटहो थाने की पुलिस तक पहुंचा. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो युवक मृत पाया गया. उसके शरीर बुरी तरह से झुलसा हुआ था.
उसके गरदन से नीचे के हिस्से पर कई जगह रुई लिपटे हुए थे. जगह जगह पट्टियां भी बंधी थी. इससे साफ जाहिर हो रहा था कि वह किसी घटना में झुलसा हुआ है. उसकी कहीं चिकित्सा भी करायी गयी है. मौत होने के बाद मामला दबाने के उद्देश्य से उसके शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया गया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार झा का कहना है कि युवक की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. पुलिस अपने स्तर से घटना के तह में जाने की कोशिश कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा.
मंशा में कामयाब हुए शव फेंकने वाले!
घटना स्थल के निकट चर्चा थी कि युवक किसी हादसे का शिकार है. इस कयास में यदि दम है तो घरवालों ने इस तरह से उसके शव को यहां लाकर क्यों फेंक दिया. आखिर उन्हें किसी बात का डर था. कोई भी व्यक्ति अपनों को इस कदर नहीं छोड़ सकता. इसके बाद शक की सूई किसी ऐसी घटना की ओर बढ़ जाती है जो आपराधिक घटना की ओर इंगित करता है.
लोगों की ओर से कयास लगाये जा रहे थे कि इस पच्चीस वर्षीय युवक को किसी ने कहीं जला कर मार डालने का तो नहीं प्रयास किया. या फिर वह कहीं कार्य स्थल पर हादसे का शिकार हो गया होगा तो वहां के लोग खुद को बचाने के लिए इसकी मौत होने के बाद शव को लाकर सुनसान स्थान पर फेंक कर चले गये ताकि उसकी पहचान न हो सके. लोगों के इस दावे में थोड़ा दम नजर आ रहा है क्योंकि युवक की पहचान नहीं होने के कारण पूरे मामले पर परदा चढ़ा हुआ जो शव को यहां रख कर भाग जाने वाले लोगों की मंशा थी.
सीमावर्ती थानों को दी गयी सूचना
इधर, युवक की पहचान के लिए घटहो थाने की पुलिस युवक की तस्वीर और विडियोग्राफी की कॉपी सीमावर्ती थानों को भेजने में जुटी थी ताकि आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हो और शव की पहचान में मदद मिल सके.
मूसापुर पंचायत के मुखिया रामानुज पंडित, घनानंद सहनी, मुसाफिर सहनी आदि का कहना है कि जिस स्थल पर शव पड़ा था वहां से मोहिउद्दीननगर, विद्यापतिनगर, सरायरंजन, मोरवा और पटोरी आसपास ही है. हो सकता है इन्हीं इलाकों में से किसी जगह का यह शख्स रहा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement