/रफोटो संख्या : 1* पांच महीने में बना 70 हजार स्वास्थ्य बीमा कार्ड* पांच लाख 30 हजार लाभुकों का बनना है कार्डसमस्तीपुर. लोजपा जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभुकों का तैयार होने वाले कार्ड की रफ्तार धीमी है. पांच महीने में 70 हजार लाभुकों का कार्ड बना है जबकि जिले के पांच लाख 30 हजार लोगों का कार्ड तैयार करने का लक्ष्य है. इस बार अब तक जिले के लाभुकों का योजना का लाभ नहीं मिला है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीमा कंपनी योजना से लाभान्वित हो रही है और स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन भी मूक दर्शक बनी हुई है. वे बुधवार को अपने आवासीय परिसर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस योजना में 75 फीसदी राशि केंद्र और 25 फीसदी राशि राज्य सरकार देती है. बीमा की अवधि एक वर्ष का है. बाकी बचे सात महीनों में किस लाभुक को क्या लाभ मिलेगा इस पर संदेह बना हुआ है. उन्होंने जिला प्रशासन से अविलंब सभी लाभुकों का कार्ड तैयार कर उन अस्पतालों की सूची सर्वाजनिक करने की मांग की है जिसमें स्मार्ट कार्डधारी लाभुकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा. पूर्व विधायक ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि शिक्षकों की हड़ताल गंभीर समस्या है. लोजपा शिक्षकों की मांग का समर्थन करती है. वहीं आंधी पानी से फसलों को पहुंची क्षति के सवाल पर श्री पासवान ने कहा कि बहुत से किसान क्षतिपूर्ति से वंचित हो रहे हैं. पार्टी जिला प्रशासन से छूटे हुए किसानों की सूची तैयार कर उन्हें भी अनुदान देने की मांग करती है. मौके पर लोजपा नेता ललन यादव, भरत सिंह, उमा शंकर मिश्रा, शिवानंद बमबम, नीरज भारद्वाज, गौरव कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बीमा कार्ड बनाकर अस्पतालों की सूची सार्वजनिक करे जिला प्रशासन : जिलाध्यक्ष
/रफोटो संख्या : 1* पांच महीने में बना 70 हजार स्वास्थ्य बीमा कार्ड* पांच लाख 30 हजार लाभुकों का बनना है कार्डसमस्तीपुर. लोजपा जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभुकों का तैयार होने वाले कार्ड की रफ्तार धीमी है. पांच महीने में 70 हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement