21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञ स्थल को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार

मोहिउद्दीननगर. आगामी 8 से 16 मई के मध्य आयोजित किये जा रहे विष्णु महायज्ञ को लेकर प्रखंड क्षेत्र का चकला गांव आस्थावानों का भक्तिभाव को केन्द्र बनता जा रहा है. यज्ञ स्थल और कथा स्थल को अंतिम स्वरूप प्रदान करने के लिए रामयतन सहनी, मूर्तिकार टुनटुन पंडित, मंजित पंडित, शत्रुघ्न पंडित के नेतृत्व में दर्जनों […]

मोहिउद्दीननगर. आगामी 8 से 16 मई के मध्य आयोजित किये जा रहे विष्णु महायज्ञ को लेकर प्रखंड क्षेत्र का चकला गांव आस्थावानों का भक्तिभाव को केन्द्र बनता जा रहा है. यज्ञ स्थल और कथा स्थल को अंतिम स्वरूप प्रदान करने के लिए रामयतन सहनी, मूर्तिकार टुनटुन पंडित, मंजित पंडित, शत्रुघ्न पंडित के नेतृत्व में दर्जनों कलाकर दिन-रात एक किये हुए हैं. 101 विभिन्न देवी-देवताओं के मूर्ति भी स्थापित किये जा रहे है. यज्ञ स्थल को बहुमंजिला स्वरूप प्रदान किये गये है. आयोजकों के अनुसार आगामी आठ मई को 551 कन्या यज्ञ स्थल से सिर पर कलश लेकर सुलतानपुर स्थित घाट से गंगा का पवित्र जल भरने के लिए नगर परिक्रमा करते हुए शोभा यात्रा के रूप में पहुंचेगी. इनके लाये गंगा के पवित्र जल से यज्ञ स्थल शुद्ध किये जायेंगे. बनारस के विद्वान वेदाचायार्ें के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ महायज्ञ प्रारंभ किये जायेंगे. प्रत्येक दिन अपराह्न एक बजे से कथा वाचिका पुष्पलता के द्वारा श्रद्घालुजन अमृतमयी कथा का रसास्वादन करेंगे. यज्ञ प्रारंभ के दिन से प्रत्येक संध्या में आस्थावान श्रीधाम वृदावन से आये रासलीला का दृष्यावलोकन करेगें. महायज्ञ को ले बनायी गयी 15 सदस्यीय समिति अर्जन राय की अध्यक्षता में बनायी गयी हैं. इसमें सकल सिंह, तारणी सिंह, कृष्णा राय, उमेश राय, शिक्षक उपेन्द्र राय, पूर्व पंसस राम प्रसाद राय, पूर्व प्रमुख त्रिलोकी राय, नागेश्वर पासवान, विन्देश्वर पासवान, वकील राय, जितेन्द्र कुमार, सुबोध राम, धनंजय कुमार, मित्तल कुमार आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें