वारिसनगर. वेतन के मामले में षिक्षकों के बीच की बड़ी खाई है, जो खेद का विषय है . इस खाई को खत्म करना जरूरी हीं नहीं वरन् अतिआवश्यक है . उक्त बातें जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय ने बीआरसी भवन पर जारी हड़ताली नियोजित शिक्षकों को संबोधित करते हुआ कहा . इनका कहना था कि मेरे द्वारा अनेक राज्यों में शिक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया गया है और उन सभी राज्यों की अपेक्षा बिहार में प्रारंभिक शिक्षा का स्तर एवं छात्रोपिस्थति काफी अच्छी है . इन्होंने स्थानीय सांसद व विधायक से अपने स्तर पर वेतनमान का प्रस्ताव सरकार को देते हुए हड़ताल समाप्त करवाने की पहल करने का आह्वान किया . सभा का संचालन संघ के संयोजक चंद्रभूषण ठाकुर ने किया. सभा को प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ कुमार, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार साफी, संजय रजक, सुधीर कुमार पांडेय, मो शमीम, रियाजुद्दीन अंसारी आदि ने संबोधित किया . ताजपुर : स्थानीय बीआरसी भवन पर नियोजित शिक्षकों के धरना सभा को संबोधित करते हुए समस्तीपुर के विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने उनकी मांगों को उचित करार दिया. उन्होंने कहा कि वे नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन मिलने चाहिये. महंगाई के दौर में इनके नियत वेतनमान पर्याप्त नहीं है. मौके पर प्रखंड प्रमुख सुरेश राय, अध्यक्ष शब्बीर आलम, उपाध्यक्ष राजशेखर प्रसाद राय, अशोक पासवान, मृदुला कुमारी, रूही तबस्सुम, सुधीर कुमार, अंजार अहमद आदि थे. नियोजित शिक्षकों के द्वारा जिला महासचिव कुमार गौरव के नेतृत्व में मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे गये.
Advertisement
शिक्षकों के बीच की खाई खत्म करना जरूरी : रघुवर
वारिसनगर. वेतन के मामले में षिक्षकों के बीच की बड़ी खाई है, जो खेद का विषय है . इस खाई को खत्म करना जरूरी हीं नहीं वरन् अतिआवश्यक है . उक्त बातें जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय ने बीआरसी भवन पर जारी हड़ताली नियोजित शिक्षकों को संबोधित करते हुआ कहा . इनका कहना था कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement