समस्तीपुर. पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर मंडल द्वारा भूकंप पीडि़तों के सहायता के लिए दो जोड़ी विशेष गाड़ी के परिचालन एवं गाड़ी संख्या 13022 मिथिला एक्सप्रेस में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया गया. जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी जफर आजम ने बताया कि विगत दिनों नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप के कारण जो भी भूकंप पीडि़त हैं या सैलानी हैं वे सुचारू परिवहन व्यवस्था के अभाव में नेपाल क्षेत्र में फंसे हुए थे. उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेल मंडल ने यह निर्णय लिया है. इसके तहत 28 अप्रैल को एक विशेष रेलगाड़ी रक्सौल से हाजीपुर के बीच चलायी गयी. यह ट्रेन रक्सौल से दोपहर 3 बजे हाजीपुर के लिए रवाना हुई. वहीं एक विशेष गाड़ी रक्सौल से हावड़ा के लिए वाया सीतामढ़ी चलाया जाना प्रस्तावित है जो रक्सौल से रात 11 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी. इसी क्रम में 28 अप्रैल को ही गाड़ी संख्या 13022 मिथिला एक्सप्रेस जो रक्सौल से हावड़ा के लिए चलती है इसमें सात अतिरिक्त कोच लगाये गये ताकि यात्रियों या फिर भूकंप पीडि़तों को किसी तरह की परेशानी न हो.
BREAKING NEWS
Advertisement
भूकंप पीडि़तों के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें
समस्तीपुर. पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर मंडल द्वारा भूकंप पीडि़तों के सहायता के लिए दो जोड़ी विशेष गाड़ी के परिचालन एवं गाड़ी संख्या 13022 मिथिला एक्सप्रेस में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया गया. जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी जफर आजम ने बताया कि विगत दिनों नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement