23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के झटके से दो की मौत, कई लोग हुए जख्मी

समस्तीपुर : शनिवार को आये भूकंप में जहां कई खपरैल व मिट्टी के घर टूट गये, वहीं दो लोगों की मौत भी हो गयी. कल्याणपुर प्रखंड के गोविंदपुर खजुरी गांव निवासी संत लाल राय का पुत्र राम विनोद यादव (28) छत पर काम कर रहा था. भूकंप का कंपन शरीर में पाकर ज्योंही सीढ़ी से […]

समस्तीपुर : शनिवार को आये भूकंप में जहां कई खपरैल व मिट्टी के घर टूट गये, वहीं दो लोगों की मौत भी हो गयी. कल्याणपुर प्रखंड के गोविंदपुर खजुरी गांव निवासी संत लाल राय का पुत्र राम विनोद यादव (28) छत पर काम कर रहा था.
भूकंप का कंपन शरीर में पाकर ज्योंही सीढ़ी से नीचे जाने की ओर मुड़ा कि वह सीढ़ी पर लुढ़क गया और उसकी मौत हो गयी. इधर, विभूतिपुर प्रखंड के साखमोहन गांव निवासी अक लू यादव (55) की मौत घर गिरने की वजह से हो गयी. वे उस वक्त घर में ही थे. वहीं विभूतिपुर पूरब में छत से गिरकर शेखर प्रसाद सिंह की पत्नी जख्मी हो गयी.
जिले के लगुनिया रघुकंठ में भूकंप के झटके आने से घर के छत पर एक बच्च गिर गया. इससे गणोश कुमार नामक बच्च जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. डॉ पवन कुमार ने बताया कि जख्मी का इलाज किया जा रहा है. साथ ही सदर अस्पताल डीएस डॉ श्याम मोहन दास ने बताया कि भूकंप के झटके बाद सदर अस्पताल में मरीजों के लिये बेहतर चिकित्सा के लिये चिकित्सकों की तैनाती की गयी है. साथ ही कर्मियों को मरीजों को भी इलाज के लिये लगाया गया है.
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी पंचायत के लिलजी गांव में भूकंप के झटके से उपेंद्र राय की पत्नी नीलम देवी (45) की दहशत के कारण हृदय गति रुकने से हो गयी. मुखिया कमल कांत राय ने पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये मुहैया कराये हैं. साथ प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.
शिवाजीनगर : बल्लीपुर गांव में भूकंप के झटके के कारण दहशत में आने से रामचंद्र दास की मौत हो गयी. वहीं महादेवा गांव में छप्पर गिरने से नूनू लाल मंडल घायल हो गया.
मोहिउद्दीननगर. शनिवार के दोपहर के बाद आये भूकंप के दो झकटों से संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही़ कुछ स्थानों पर जैसे सुल्तानपुर गांव के पूरब टोल में प्रो. अशोक कुमार सिंह के घर की दीवार, मनियर में संजीव सिंह के घर की दीवार दड़कने की सूचना प्राप्त हुई़ अचानक भूकंप के झटकों को महसूस कर लोग अपने-अपने घरों निकलकर सुरक्षित स्थानों को तलाश करने लग़े भूकंप के बाद संपूर्ण क्षेत्र बिजली संकट तथा मोबाइल उपभोक्ताओं को नेटवर्किग समस्या का सामना करना पड़ा़ क्षेत्र में भूकंप के बाबत बीडीओ बबलू कुमार व सीओ संजीव रंजन के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को भूकंप बचने के नुक्शे बताये गये व अफवाहों से बचने की सलाह दी गयी़
सिंघिया : प्रखंड क्षेत्र में आयी भूकंप ने हर एक चीज को हिला दिया़ करीब 11:40 में आयी भूकंप 2-3 मिनट तक रही़ फिर पुन: 11:50 में भी भूकंप के छटके महसूस हुय़े इस बीच लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा़ लोगों ने अपनी सुरक्षा के ख्याल रखते हुए अपने अपने घर से बाहर निकल कर सड़क पर आ गय़े
इसमें लोगों के करीब आधे दर्जन घर क्षति ग्रस्त हो गयी़ जिसमें पैकड़ा गांव के उमेश प्रधान सिंघिया दो के सुधीर पासवान, विष्णुपुर डीहा गांव के पवन सिंह के ईंट खपड़ा का मकान, शंभू सिंह के ईंट की दीवार एवं सिबैया गांव के पप्पू दत्त के पक्का घर की छत गिर पड़ा़ जिसमें किसी लोगों की हताहत नहीं हुई़ वहीं केल्लुआघाट के पूर्वी तटबंध में दरार आ गयी.
साइलेंट हुआ मोबाइल
भूकंप में अपने परिजनों का हाल जानने के लिये लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बार बार नंबर डायल करने पर भी दूसरी ओर से किसी तरह की सूचना नहीं मिल पा रही थी. जिससे परिजनों में बेचैनी थी. इसमें निजी टेलीफोन ऑपरेटरों का हाल भी एक ही जैसा रहा. मोबाइल की घंटियां बंद ही रही. लगभग एक घंटे के बाद ही लोगों को अपने परिजनों का हालचाल जानने में कामयाबी मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें