22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवा हवाई हो रहा अभियान

अतिक्रमित हैं नालियां, सजती हैं दुकानें नगर परिषद की सजगता के बावजूद अधिकांश नालियां अतिक्रमण का शिकार हैं. इन अतिक्रमित नालियों पर प्रतिदिन दुकानें सजती हैं़ नालियों के अतिक्रमित रहने के कारण जलजमाव की भी समस्या सामने आती है और नालियों की साफ-सफाई में भी परेशानी होती है़ समस्तीपुर : अतिक्रमण को ले उच्च न्यायालय […]

अतिक्रमित हैं नालियां, सजती हैं दुकानें
नगर परिषद की सजगता के बावजूद अधिकांश नालियां अतिक्रमण का शिकार हैं. इन अतिक्रमित नालियों पर प्रतिदिन दुकानें सजती हैं़ नालियों के अतिक्रमित रहने के कारण जलजमाव की भी समस्या सामने आती है और नालियों की साफ-सफाई में भी परेशानी होती है़
समस्तीपुर : अतिक्रमण को ले उच्च न्यायालय के सख्त तेवर के बावजूद जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग स्थित अधिकांश नालियां अतिक्रमण का शिकार है़ अतिक्रमण मुक्त कराने को ले कई बार
अभियान चला़
अभियान में नालियों को भी अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया़ किन्तु कुछ ही दिन बीतने के बाद स्थिति जस की तस हो जाया करती है़ स्टेशन चौक से काली स्थान चौक पर जाने वाली सड़क के दोनों किनारे बनी नालियां अतिक्रमण की शिकार है़
इन नालियों पर ही दुकानें सजती हैं ऐसा नहीं कि इन दुकानदारों को भवन नहीं किन्तु दुकान की अधिकतर सामानें नाली के प्लेट पर ही सजी दिखती है़ कपड़ा हो या इलेक्ट्रॉनिक्स सामान कभी भी नाली के ऊपर सजी देखी जा सकती है़ ताजपुर रोड का हाल भी इससे इतर नहीं इस रोड में किराना दुकान, सब्जी दुकान, पान दुकान, फल दुकान आदि नालियों के प्लेट पर ही सजती है़ सड़क के दोनों ओर नालियों पर सजी सैकड़ों दुकानें बरबस लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है़
दुकानदार जैसे नालियों पर दुकान सजाना अपना अधिकार मानते हैं दुकान की आधी चीजें नाली के ऊपर रखे प्लेट पर रख कर ही बेची जाती है़ नतीजा होता है कि कूड़ा-कचरा नाली के ईर्द-गिर्द या फिर नाली में जमा होता है और गिरता है़ आर्य समाज रोड से गोला रोड, आरएसबी इंटर स्कूल रोड से सोनवर्षा चौक की स्थिति भीअच्छी नहीं.
इस मार्ग पर बड़े-बड़े दुकान है़ बावजूद नालियों को अतिक्रमित कर ही धंधा किया जा रहा है़ नालियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए पूर्व में अनुमंडल प्रशासन व नगर परिषद द्वारा भी कई बार अभियान चलाया गया़ अतिक्रमण हटाया भी गया़ किन्तु कुछ ही दिन बाद स्थिति जस की तस हो गयी. इस दिशा में अनुमंडल प्रशासन व नगर परिषद को ठोस कार्रवाई व पहल करनी होगी़ तब जाकर नाला अतिक्रतमण से मुक्त हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें