Advertisement
निरीक्षण : रेलवे क्वार्टर में अवैध कब्जे पर होगी कार्रवाई : कमांडेंट
समस्तीपुर. मंडल रेल प्रशासन ने आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिये रेलवे कॉलोनियों में बैरेकेटिंग की तैयारी शुरू कर दी है. डीआरएम सुधांशु शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत ने रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया. इस दौरान कमांडेंट ने रेलवे क्वार्टरों में अवैध रुप से रह रहे लोगों पर प्राथमिकी […]
समस्तीपुर. मंडल रेल प्रशासन ने आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिये रेलवे कॉलोनियों में बैरेकेटिंग की तैयारी शुरू कर दी है. डीआरएम सुधांशु शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत ने रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया.
इस दौरान कमांडेंट ने रेलवे क्वार्टरों में अवैध रुप से रह रहे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि कॉलोनियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनकी बैरिके टिंग करा कर एलसी गेटलगाया जायेगा.
कॉलोनियों में बाउंड्रीवाल कराने के साथ जगह जगह पर होमगार्ड के जवानों की तैनाती की जायेगी. जो आने जाने वालों का मेटल डिटेक्टर से जांच कर ही उन्हें उस रास्ते गुजरने दिया जायेगा. वही चयनित जगहों पर सीसीटीवी लगाने की भी रेलवे की योजना है. उन्हाेंनें बताया कि इसकों मंडल के अन्य स्टेशनों में अवस्थित कॉलोनियों में भी लागू किया जायेगा. बता दें कि पूर्व में रेलवे कॉलोनी में तिहरे हत्याकांड के अलावा एसीएम यूएस जासवाल पर जानलेवा हमले सहित कई घटनाएं हाल के वर्षो हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement