समस्तीपुरः कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पुलिस कार्यालय में गुरुवार को साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया गया. जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुन रहे एसपी चंद्रिका प्रसाद ने संबंधित पुलिस अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट समर्पित करने को कहा. साथ ही कई मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने को कहा.
जनता दरबार के दौरान अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित था. वहीं कई मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं करने एवं कांड अनुसंधान में लापरवाही किए जाने की शिकायत लोगों ने एसपी से की. इस दौरान एसपी ने कई थानाध्यक्षों से भी पूछताछ की. उजियारपुर थाना के सुजान देवी ने कहा कि उनके पति के साथ मारपीट हुई. लेकिन पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. जबकि कल्याणपुर के रधिया देवी ने कहा कि उसके बेटा पुतोहू उसे खाना खोराकी नहीं दे रहा है. मांगने पर मारपीट करता है.
एसपी ने किया थाना का निरीक्षण
समस्तीपुरः एसपी चंद्रिका प्रसाद ने बुधवार की रात नगर थाना का औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान ओडी ड्यूटी में एसआइ प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित थे. एसपी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली. साथ ही लंबित व निष्पादित कांडों के बारे में भी पूछताछ किया. इस दौरान नगर इंस्पेक्टर असरार अहमद, एएसआइ खुर्शीद अहमद, मुंशी विरेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार शर्मा, मेराज सहित अन्य उपस्थित थे. इधर, बुधवार की शाम एएसपी आमीर जावेद ने भी नगर थाना पहुंच कर कई कांडों की समीक्षा की. विदित हो कि एसपी चंद्रिका प्रसाद ने बुधवार की शाम पदभार ग्रहण किया है.