Advertisement
डीपीओ समेत नौ के खिलाफ निगरानी में प्राथमिकी दर्ज
समस्तीपुर : आंगनबाड़ी सेविका की बहाली में गड़बड़ी के मामले में निगरानी विभाग ने आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद सिंह, उजियारपुर के सीडीपीओ विनोद कुमार जायसवाल, चैता पंचायत के मुखिया सकलदीप राय, तत्कालीन पंचायत सचिव रामविनय राय, उपमुखिया शिवजी साह, पसस कांति देवी, वार्ड सदस्य शिवजी साह, आंगनबाड़ी सेविका आभा कुमारी और वर्तमान […]
समस्तीपुर : आंगनबाड़ी सेविका की बहाली में गड़बड़ी के मामले में निगरानी विभाग ने आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद सिंह, उजियारपुर के सीडीपीओ विनोद कुमार जायसवाल, चैता पंचायत के मुखिया सकलदीप राय, तत्कालीन पंचायत सचिव रामविनय राय, उपमुखिया शिवजी साह, पसस कांति देवी, वार्ड सदस्य शिवजी साह, आंगनबाड़ी सेविका आभा कुमारी और वर्तमान पंचायत सचिव चंदेश्वर राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्जकी है.
इन सभी पर धारा 420/409/467/468/471/477ए/120 बी भादवि और 7/13(2) एवं 13(1) डी लगाया गया है. जानकारी के अनुसार उजियारपुर थाना के चैता गांव निवासी शक्ति कुमार की पत्नी अर्चना कुमारी ने निगरानी विभाग में परिवाद दायर का आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 231 के सेविका के चयन में अनियमितता का आरोप लगाया था. इसके बाद विभाग ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक विनयानंद पाठक से इसकी जांच करायी थी.
श्री पाठक ने अपनी जांच रिपोर्ट में मामले को सही करार देते हुए कहा था कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने सरकार द्वारा अमान्य घोषित इलाहाबाद साहित्य सम्मेलन की डिग्री पर आभा कुमारी का नियोजन किया. जब बात सामने आयी तो आरोपित सेविका से बैक डेट में दूसरा आवेदन लिया गया.
इसमें उसकी योग्यता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटर पास होने का उल्लेख कर उसे भी अभिलेख में संलगA कर दिया गया. इतना ही नहीं सीडीपीओ द्वारा प्रशिक्षण के लिये निकाले गये पत्र में आभा कुमारी की योग्यता आइएससी अंकित की गयी जो गलत थी. निगरानी ने जब अपने स्तर से जांच की तो पता चला कि आभा कुमारी की योग्यता सिर्फ मैट्रिक है. निगरानी ने दर्ज प्राथमिकी में आरोपितों पर एक दूसरे को लाभ पहुंचाने के इरादे से नियोजन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.
साथ ही वर्तमान पंचायत सचिव चंदेश्वर राय पर प्रभार लेने के बाद अभिलेखों को गायब करने का आरोप भी लगाया है. निगरानी एसपी के आदेश पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधान का जिम्मा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुजफ्फरपुर के पुलिस निरीक्षक को सौंपा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement