मोहनपुर, समस्तीपुरः प्रखंड के बेरी बरात से जौनापुर जा रही नौका बुधवार की संध्या मरगंग नदी के पार फोरलेन रोड के निकट पलट गयी. जिससे उस पर सवार सभी दस लोग डूब गये. जिसमे से पांच लोग किसी तरह तैर कर बाहर निकल आये. जिला पार्षद सरोज राय ने बताया कि स्थानीय लोग दूसरे नाव के मदद से शेष पांच लोगों की खोज में जुट गये हैं.
लापता में मनोज कुमार सिंह, शिवपूजन सिंह, रामबाबू पासवान समेत एक महिला व बच्च है. बताया गया है कि सभी लोग जाैनापुर गांव से बाजार करने के लिए मोहिउद्दीननगर आये थे. घर वापसी के क्रम में दस लोग छोटी सी नौका पर सवार हो गये. नौका ने जैसे ही मरगंग नदी को पार किया. गंगा नदी के फैले बाढ़ के पानी में असंतुलित हो कर पलट गयी, जिससे सभी लोग गहरे पानी में डूब गये. इधर, बीडीओ चंद्रकांता ने घटना से अनभिज्ञता जतायी है.