24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला

समस्तीपुर : छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने गुरु वार को सिलौत गांव के उत्क्रमति मध्य विद्यालय में ताला जड़ दिया. वही लेटलतीफ आने वाले शिक्षक को घंटों घेर कर पूछताछ की गयी. हालांकि ग्रामीणों ने शिक्षक को बंधक नहीं बनाया, लेकिन अपनी मांगों पर टिके रहे. ग्रामीणों का कहना है कि […]

समस्तीपुर : छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने गुरु वार को सिलौत गांव के उत्क्रमति मध्य विद्यालय में ताला जड़ दिया. वही लेटलतीफ आने वाले शिक्षक को घंटों घेर कर पूछताछ की गयी.
हालांकि ग्रामीणों ने शिक्षक को बंधक नहीं बनाया, लेकिन अपनी मांगों पर टिके रहे. ग्रामीणों का कहना है कि छात्रवृत्ति की राशि कई महीनों से विद्यालय आयी हुई है लेकिन शिक्षक नहीं बांट रहे हैं. छात्र-छात्र के गार्जियन को नहीं बताया गया है की राशि क्यों नहीं बांटी गयी है. ग्रामीण नागेन्द्र झा, नवल मिश्र, अनिल ठाकुर, पूर्व मुखिया हरिलाल राय आदि का कहना है कि शिक्षक स्कूल लेट से आते हैं और गपशप में लग जाते हैं. स्कूल आये छात्र छात्र पर थोड़ा भी ध्यान नहीं दिया जाता है, बच्चे दूसरी तीसरी क्लास मे चले गये है, लेकिन बच्चों को कुछ नहीं आता है.
इधर स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार झा का कहना है कि पूर्व में प्रधानाध्यापक कौशल कुमार थे. उन्हे स्थानांतरित कर यादव टोल समस्तीपुर भेज दिया गया. इसके बाद राजेश कुमार आये. इस क्रम में मध्याह्न् भोजन का भुगतान करने की अनुमति मिल गयी. लेकिन विकास मद की राशि भुगतान करने की अनुमति नहीं मिली है. इस संबंध में स्थापना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. उनके आदेश आते ही भुगतान किया जायेगा. इधर जानकारी मिलने तक ग्रामीणों ने स्कूल का ताला नहीं खोला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें