19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

948 शिक्षकों को मिला द्वितीय एसीपी का लाभ

19 शिक्षकों को दिया गया वरीय वेतनमानसमस्तीपुर. जिले में विगत कई माह से लंबित द्वितीय एसीपी का लाभ शिक्षकों को अंतत: प्रोन्नति समिति की बैठक में सहमति मिलने के बाद देने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रामचंद्र मंडल ने बताया कि प्रोन्नति समिति की बैठक में 948 मैट्रिक प्रशिक्षित […]

19 शिक्षकों को दिया गया वरीय वेतनमानसमस्तीपुर. जिले में विगत कई माह से लंबित द्वितीय एसीपी का लाभ शिक्षकों को अंतत: प्रोन्नति समिति की बैठक में सहमति मिलने के बाद देने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रामचंद्र मंडल ने बताया कि प्रोन्नति समिति की बैठक में 948 मैट्रिक प्रशिक्षित वरीय वेतनमान प्राप्त शिक्षकों को द्वितीय एसीपी देने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. साथ ही द्वितीय एसीपी के लिए शेष शिक्षकों व प्रथम एसीपी/वरीय वेतनमान देने के लिए तैयार सूची का औपबंधिक प्रकाशन कर दावा आपत्ति 15 दिनों में प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है. यह सूची प्रकाशित भी कर दी गयी है. उन्होंने संभावना व्यक्त की दावा आपत्ति का निष्पादन करते हुए मई 2015 के अंतिम सप्ताह तक शिक्षकों को विभिन्न लाभ दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार 19 शिक्षकों को वरीय वेतनमान भी दिया गया है. श्री मंडल ने बताया कि प्रवरण वेतनमान की सूची सितंबर 2014 में ही क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक से अनुमोदित होकर विभाग को प्राप्त हो चुका है. लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रांक 11218 में मिले निर्देश के आलोक में प्रोन्नति समिति की बैठक पर रोक लगा दिया गया था. जिस कारण सो प्रोन्नति समिति की बैठक नहीं की जा सकी थी. फिर इसी विभाग के माध्यम से प्राप्त पत्रांक 13073 के आलोक में कार्रवाई करते हुए प्रोन्नति देने की प्रक्रिया जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें