समस्तीपुर. झारखंड के जमशेदपुर शहर में रहने वाले दो बालक ट्रेन से भटक कर समस्तीपुर पहुंच गये. रविवार की दोपहर पटेल मैदान के समीप गोलंबर के निकट एएसपी आनंद कुमार की नजर दोनों बालक पर पड़ी. इसके बाद वे दोनों को अपने घर ले गये. जहां पूछने एक ने अपना नाम धमेंद्र कुमार पिता उमेश कुमार और दूसरे ने सोनू कुमार पिता दिनेश सिंह बताया.
पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि वे दोनों चचेरे भाई है और उनका ननिहाल मालती में है. इसके बाद एएसपी की पहल पर मुफस्सिल पुलिस ने उसके मामा राजकुमार सिंह को बुलाकर दोनों बच्चों को उनके हवाले किया. ट्रेन से गिरकर युवक घायल वारिसनगर.:
प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर स्टेशन से कुछ पहले रविवार की देर संध्या एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में ग्रामीणों ने उसे पीएचसी लाया. युवक अत्यधिक नशा में है तथा मटमैला पैंट व उजला शर्ट पहने हुए है. उसकी जेब में कोई टिकट तथा पहचान हेतु कोई भी कागजात नहीं मिला है. युवक की स्थिति गंभीर देख उसे समस्तीपुर रेफर किया गया है .