समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर विगत दो दिनों से लावारिश हालत में एक अधेड़ पुरुष का शव पड़ा हुआ है. हर आने जाने वाले यात्रियों की नजर पड़ते ही मार्ग बदलकर निकल जाते थे. फिर एक बार मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई. हालांकि ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी रेल प्रशासन के वरीय अधिकारी से लेकर कर्मियों को नहीं थी.
किसी ने भी शव को हटाने की पहल नहीं की. जबकि आनेजाने वाले यात्रियों को शव से आ रही दुर्गंध के कारण उक्त प्लेटफॉर्म पर जाना मुनासिब नहीं समझ रहे थे. रेल प्रशासन की माने तो भिखारी का शव समझकर दो दिनों तक उसके हाल पर झांकना भी मुनासिब नहीं समझा.
वहीं यात्रियों की शिकायत पर एसएस सतीशचंद्र श्रीवास्तव ने मेडिकल टीम बुलाकर जीआरपी को मेमो देकर शव को हटाने का निर्देश दिया. तब जाकर दो दिनों के बाद लाश का पोस्टमार्टम जीआरपी ने कराया. हालांकि समाचार प्रेषण तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी और न ही उसके मौत का कारण का पता चल सका था. बता दें कि आये दिन यात्रियों की मौत के बाद भी रेल प्रशासन उसे भिखारी मानकर किसी तरह रेल परिसर में शव पड़ा रहना आम बात हो गयी है.