28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

शाहपुर पटोरी : मुन्ना का शव लेकर बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी चंदन चौक के निकट सड़क जाम कर पटोरी-समस्तीपुर पथ एवं पटोरी-मोहिउद्दीननगर पथ को जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष बीएन मेहता को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों […]

शाहपुर पटोरी : मुन्ना का शव लेकर बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी चंदन चौक के निकट सड़क जाम कर पटोरी-समस्तीपुर पथ एवं पटोरी-मोहिउद्दीननगर पथ को जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष बीएन मेहता को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का आरोप था कि घटना में लाया गया कुत्ता श्वान दस्ते का नहीं था. इस मामले में सिर्फ खानापूर्ति की गयी.
14 मार्च को थाने में मामले की खबर दिये जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. शव मिलने के बाद प्रशासन पहुंचा. वही लोगों ने इस मामले में प्रशासन की मिलीभगत का भी आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना था कि मंगलवार की शाम सड़क जाम करने के बावजूद भी प्रशासन अभी तक सो रहा है. अभी तक प्रशासन के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास भी नहीं किया गया है.
ग्रामीणों ने कहा कि यहां की पुलिस नकारा है. प्रशासन को लापता होने की खबर दी गयी थी, अगर प्रशासन हरकत में आती तो शायद ऐसी घटना नहीं घटती. जाम के कारण परीक्षा केंद्रों पर आने-जाने में छात्र-छात्रओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना के बाद एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी राजेंद्र सिंह, सीओ प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष बीएन मेहता, दारोगा राजेश्वर राय आदि पहुंचकर आश्वासन दिया कि अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी. मुख्यमंत्री सहायता राशि के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा.
दोषी पुलिस पदाधिकारी पर जांचोपरांत कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को लिखा जायेगा. आश्वासन मिलने पर लगभग छह घंटे बाद जाम समाप्त कराया गया. सड़क जाम एवं आंदोलन का नेतृत्व माकपा नेता भोला प्रसाद दिवाकर एवं मनोज कुमार सुनील ने किया. ज्ञात हो कि 13 मार्च को मुन्ना अपने घर से लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद थाने में सनहा दर्ज करायी गई थी और मंगलवार की सुबह मकई के खेत में उसका शव मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें