27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालागछ सरैसा विकास मोरचा ने तय किये प्रत्याशी

मोहिउद्दीननगर. प्रखंडाधीन डाक बंगला परिसर में शुक्रवार के दिन बालागछ सरैसा विकास मोरचा की बैठक रकटू सहनी की अध्यक्षता में व ब्रजकिशोर ठाकुर के संचालन में आयोजित की गयी. संरक्षक सह एमएलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह कहा कि उनके द्वारा किये गये विकास कायोंर् की समीक्षा कर मोरचा सदस्य आमलोगों को रूबरू कराये. विधान सभा […]

मोहिउद्दीननगर. प्रखंडाधीन डाक बंगला परिसर में शुक्रवार के दिन बालागछ सरैसा विकास मोरचा की बैठक रकटू सहनी की अध्यक्षता में व ब्रजकिशोर ठाकुर के संचालन में आयोजित की गयी. संरक्षक सह एमएलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह कहा कि उनके द्वारा किये गये विकास कायोंर् की समीक्षा कर मोरचा सदस्य आमलोगों को रूबरू कराये. विधान सभा स्तरीय बैठक में मोरचा के प्रखंड अध्यक्षों ने शिरकत किये. व्यक्ताओं ने श्री राणा के द्वारा विकासात्मक कार्यांे के मद्देनजर मोरचा की ओर से आगामी विधानसभा को देखते हुए राणा राजीव सिंह को प्रत्याशी बनाने की मांग की. इससे उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत पारित किये. वक्ताओं में अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद राय, ठाकुर प्रदुम्न सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, मो. कलीमउद्दीन, प्रो. रवीन्द्रनाथ सिंह, प्रो. अशोक सिंह आदि शामिल थे. मोरचा के पदाधिकारी की घोषणा बालागछ सरैसा विकास मोरचा की ओर से भारती देवी महिला प्रकोष्ठ, अरविंद रजक महादलित प्रकोष्ठ, मुकेश पासवान अनुसूचित जाति, विष्णु सिंह युवा प्रकोष्ठ, रामनरेश ठाकुर पिछड़ा प्रभारी प्रकोष्ठ के नामों की घोषणा की गयी. मौके पर राकेश राय, चतुर्भूज सिंह, अरुण कुमार, राजेश्वर ठाकुर, गरभी राम, हिरा सहनी, दिवाकर चौधरी आदि सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें