23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने ही पैसे लेने में छूट रहे पसीने

मोरवा. ग्राहक बढते गये सुविधाएं कम होती गयी. आज आलम यह है कि लोगों को अपना पैसा लेने पसीने छूट रहे है. कुछ इसी तरह का हाल बयां कर रहा है बैंक ऑफ इंडिया का कौवा शाखा. मुसरीघरारी एवं पटोरी के बीच का सबसे ज्यादा व्यस्त बैंक. ग्राहकों की संख्या 20 हजार के पार लेकिन […]

मोरवा. ग्राहक बढते गये सुविधाएं कम होती गयी. आज आलम यह है कि लोगों को अपना पैसा लेने पसीने छूट रहे है. कुछ इसी तरह का हाल बयां कर रहा है बैंक ऑफ इंडिया का कौवा शाखा. मुसरीघरारी एवं पटोरी के बीच का सबसे ज्यादा व्यस्त बैंक. ग्राहकों की संख्या 20 हजार के पार लेकिन सुविधा के नदारद. न पार्किंग की व्यवस्था और न ही पेयजल की. शौचालय के लिए भटकना तो लोगों की नियति बन चुकी है. ग्राहकों के हिसाब से बैंक परिसर की जगह काफी छोटी पड़ने लगी है हालांकि नये प्रबंधक के आने के बाद रेनोभेशन से थोड़ा सुधार आया है लेकिन ग्राहकों के हिसाब से यह नाकाफी है. सुबह के आठ बजते ही लोगों का जमावड़ा शुरू हो जाता है और भुगतान प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही है. जन धन योजना की शुरुआत के बाद महिला खाताधारियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है लेकिन सुविधाओं के अभाव में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पार्किंग के अभाव में साइकिल और गाडि़यां सड़क पर बेतरतीब लगे होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें