रोसड़ा : स्थानीय पंचायत समिति भवन में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख मंजू सिंह ने की. प्रखंड नियोजन इकाई में कार्यरत सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्र की समेकित तीन प्रतियों में तैयार कर नियोजन इकाई को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
पोषक क्षेत्र के अंतर्गत दो माह के अंतराल पर शिक्षक अभिभावक की बैठक संबंधित विद्यालय के प्रधान को करने का निर्देश दिया. भूमिहीन विद्यालयों की सूची व एमडीएम के आवंटित चावल पंजी सूची का वितरण से पूर्व प्रमुख व शिक्षा समिति के अध्यक्ष को देने का निर्देश दिया.
प्रखंड शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच प्रतिवेदन सभी सीआरसीसी व एचएम को देने का निर्देश दिया. वहीं प्रखंड निगरानी समिति का भी गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष कृष्ण रंजन सुधांशु, निर्वाचित सदस्य भागीरथ महतो के अलावे दो बीआरपी व दो सीआरसीसी को चुना गया.
इसके अलावा कई विषयों चर्चा हुई. मौके पर बीडीओ अंजना कुमारी, बीइओ आरके चौधरी, रामसुंदर सदा, अजय सिंह आदि मौजूद थे.