आखिर किसकी चूक से हुई दुर्घटनाहर बिंदु पर होगी बारीकी से जांच : डीआरएम समस्तीपुर. रेल मंडल के मुक्तापुर स्टेशन पर हुई सोमवार को पार्सल वैन दुर्घटना में सभी बिंदुओं पर जांच होगी. इस बात को लेकर डीआरएम ने डीएसओ को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. हालांकि डीआरएम व रेल के अन्य अधिकारी रिपोर्ट आने से पहले कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं. पूछने पर डीआएम सुंधाशु शर्मा ने बताया मंगलवार को स्थानीय जंकशन के निरीक्षण के क्रम में बताया कि जांच की जा रही है. जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. हालांकि कई बिंदुओं कपर जांच हो सकती है. इसमें प्वाइंट्स मैन के अलावा शंट मैन से पूछताछ की जायेगी. साथ ही आसपास के घटना के वक्त एसएस के अलावा कार्यरत कर्मियों से दुघर्टना को लेकर सिगनल को चालक ने नजर अंदाज किया या अन्य कोई तकनीकी भूल थी. हालांकि सूत्रों की माने तो घटनास्थल के आसपास ट्रैक के किनारे बड़ा पत्थर भी है जो दुर्घटना का कारण हो सकता है. दुघर्टना वैन के समय पार्सल वैन के चक्के के अलावा इंजन के चक्के की गड़बड़ी भी हो सकती है. हालंाकि सूत्रों की माने तो अक्सर जांच टीम अपनी शंटमैन या प्वाइंट्स मैन कर्मी ही दोषी पाये जाते हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही तथ्य पता चलेगा.
Advertisement
मुक्तापुर पार्सल दुर्घटना : जांच रिर्पोट के इंतजार में रेल प्रशासन
आखिर किसकी चूक से हुई दुर्घटनाहर बिंदु पर होगी बारीकी से जांच : डीआरएम समस्तीपुर. रेल मंडल के मुक्तापुर स्टेशन पर हुई सोमवार को पार्सल वैन दुर्घटना में सभी बिंदुओं पर जांच होगी. इस बात को लेकर डीआरएम ने डीएसओ को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. हालांकि डीआरएम व रेल के अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement