28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ स्थानों पर लगेंगे नये बीटीएस टावर

फोटो संख्या : 6समस्तीपुर.जिले के कम ट्रेफिक की समस्या झेल रहे आठ जगहों पर बीएसएनएल जल्द ही नया टावर लगाने जा रहा है. इनके लिये विभाग ने जगहों का चयन कर लिया है. दूरसंचार केंद्र के प्रबंधक जेएम टिर्की ने बताया कि इसमें सर्वाधिक नये बीटीएस मोहिउद्दीननगर में लगाये जायेंगे. इसमें चक विश्वास, तारा धमौन […]

फोटो संख्या : 6समस्तीपुर.जिले के कम ट्रेफिक की समस्या झेल रहे आठ जगहों पर बीएसएनएल जल्द ही नया टावर लगाने जा रहा है. इनके लिये विभाग ने जगहों का चयन कर लिया है. दूरसंचार केंद्र के प्रबंधक जेएम टिर्की ने बताया कि इसमें सर्वाधिक नये बीटीएस मोहिउद्दीननगर में लगाये जायेंगे. इसमें चक विश्वास, तारा धमौन व सुततानपुर शामिल है. वहीं शेष जगहों में पाड़, हरपुर बोचहा, सिवैसिंहपुर, कांचा व दलसिंहसराय बाजार शामिल हैं. बताते चलें कि यहां नये टावरों के स्थापित हो जाने के बाद बीएसएनएल की क्षमता में वृद्धि की संभावना जतायी जा रही है. क्षेत्र में बीएसएनएल के 10 हजार से ज्यादा ग्राहक प्री पेड की सेवा ले रहे हैं. फिलवक्त इन्हें संचार साधन के उपयोग में कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है. इसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने उक्त स्थानों पर टावर लगाने का फैसला लिया है. उल्लेखनीय है कि इन आठ स्थानों पर बीटीएस लग जाने के बाद उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें