28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत : 24 घंटे में सुधार नहीं तो फूटेगा जनाक्रोश

शिकायत के बाद भी समस्या यथावतखानपुर. प्रखंड के नत्थुद्वार गांव में लोग बिजली के लिए त्राहिमाम में हैं. शिकायत के बाद भी करीब बीस दिनों से समस्या बनी है. बताया गया है कि ट्रांसफॉर्मर के क्षमता से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं का लोड है. इस कारण ट्रांसफॉर्मर काम नहीं कर रहा है. भाजपा जिलामंत्री निरंजन राय […]

शिकायत के बाद भी समस्या यथावतखानपुर. प्रखंड के नत्थुद्वार गांव में लोग बिजली के लिए त्राहिमाम में हैं. शिकायत के बाद भी करीब बीस दिनों से समस्या बनी है. बताया गया है कि ट्रांसफॉर्मर के क्षमता से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं का लोड है. इस कारण ट्रांसफॉर्मर काम नहीं कर रहा है. भाजपा जिलामंत्री निरंजन राय ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर गांव के दर्जनों लोग विभागीय अधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत कराया गया. इस ओर अधिकारी द्वारा समस्या के निदान में शीघ्र कदम उठाये जाने का आश्वासन भी दिया गया. लेकिन, बीस दिन बाद भी समस्या पर कोई पहल नहीं की गयी. बिजली नदारद व बिल चालू रहने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है. लोगों का बताना है कि उक्त ट्रांसफॉर्मर को बदलकर अधिक क्षमता के ट्रांसफॉर्मर लगाने की जरूरत है तभी लोगों को सही बिजली मिल पायेगी. जबकि 11 हजार के हाइटेंशन तार में बिजली रहती है. मगर 440 पावर में ट्रांसफॉर्मर के बजह से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रही है. दर्जनों लोगों ने बताया कि अगर गांव की समस्या पर अगले 24 घंटे में बिजली की व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो विभाग के खिलाफ मजबूरन लोगों में जनाक्रोश फूट पड़ेगा. लोग विद्युत विभाग की उदासीन रवैये से आंदोलन क ा मूड बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें