21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द शुरू होगी शेड लगाने की कवायद : सीनियर डीसीएम

समसतीपुर. जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर कुछ दूर शेड नहीं है. इसके कारण यात्रियों को खुले आसमान के नीचे बैठने की मजबूरी हो जाती है. खास कर तब जब इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की प्रतीक्षा करनी हो. वैसे कुछ दिनों पहले निरीक्षण के क्रम में यात्रियों की इस असुविधा को ध्यान में रख कर पूर्व […]

समसतीपुर. जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर कुछ दूर शेड नहीं है. इसके कारण यात्रियों को खुले आसमान के नीचे बैठने की मजबूरी हो जाती है. खास कर तब जब इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की प्रतीक्षा करनी हो. वैसे कुछ दिनों पहले निरीक्षण के क्रम में यात्रियों की इस असुविधा को ध्यान में रख कर पूर्व मध्य रेलवे के सीसीएम महबूब रब ने शेड लगाने को लेकर सीनियर डीसीएम जफर आजम को निर्देश दिया था. परंतु उस पर अब तक अमल नहीं हो सका है. इसके कारण यह समस्या अब तक बनी हुई है. वैसे इस तरह की समस्या जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 व 5 के अंतिम छोड़ पर भी बनी है. इस बाबत पूछे जाने पर सीनियर डीसीएम जफर आलम ने बताया कि जल्द ही शेड लगाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें