फोटो संख्या : 6प्रतिनिधि, रोसड़ाचैंपियन महिला मुक्केबाज एवं रोसड़ा की बहू अरुणा मिश्रा ने गोल्ड मेडल हासिल कर एक बार फिर जिले के साथ साथ सूबे को गौरवान्वित किया है. अरुणा मिश्रा ने केरला के त्रिशुर में विगत 5 से 13 फरवरी तक आयोजित 35 वां राष्ट्रीय खेल के फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को मणिपुर को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. उनका यह 12 वां गोल्ड मेडल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में है. उनकी सफलता पर उनके पति डॉ पीके झा, दिगंबर झा, डॉ बीबी झा, आलोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमरनाथ मिश्र, डॉके के झा, नारायण ठाकुर, दिनेश झा, सुरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, मनोज कुमार समेत परिवार के सदस्यों में खुशी का माहौल है. 12 वीं सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली अरुणा ने फोन पर बताया कि राष्ट्रीय खेल में मणिपुर के अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज मंतैय देवी को 74 किलोग्राम भार वाले वर्ग में 10 प्वाइंट से हराया. अरुणा को 22 व मंतैया को 12 प्वाइंट मिले. अरुणा को वर्ष 05 में एशियन चैंपियनशिप का खिताब मिला. वर्ष 07 व 09 में वर्ल्ड बॉक्सिंग गेम फ्र ांस व तुर्की में हुई जिसमें गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वर्ष 07 में एशियन चैंपियनशिप बनी. वर्ष 11 में वर्ल्ड पुलिस गेम में गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं श्रीमती मिश्रा वर्ष 2010 से 14 के बीच चार बार लगातार नेशनल चंैपियन रही हैं. वर्तमान में वे जमशेदपुर में स्पेशल ब्रांच में डीएसपी पद पर कार्यरत हैं. वहीं उनकी बड़ी बहन तरुणा मिश्रा भी विश्व मुक्केबाज चैंपियन हैं. जो श्रीमती मिश्रा के साथ उनके कोच के रूप में उनके साथ थी. वे भी स्पेशल ब्रांच में ऑफिसर हैं. श्रीमती अरुणा ने बताया कि बिहार के लिए खेलने की भी उनकी इच्छा है. ताकि यहां रहकर यहां की लड़कियों का हौसला अफजाई कर खेल के क्षेत्र में आगे लाने की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अरुणा ने फिर झटका गोल्ड मेडल
फोटो संख्या : 6प्रतिनिधि, रोसड़ाचैंपियन महिला मुक्केबाज एवं रोसड़ा की बहू अरुणा मिश्रा ने गोल्ड मेडल हासिल कर एक बार फिर जिले के साथ साथ सूबे को गौरवान्वित किया है. अरुणा मिश्रा ने केरला के त्रिशुर में विगत 5 से 13 फरवरी तक आयोजित 35 वां राष्ट्रीय खेल के फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को मणिपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement