फोटो संख्या : 7मुरारी हत्या कांड की सीआइडी जांच कराने पर जोरसमस्तीपुर. माकपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी जिला कार्यालय से शहर में जुलूस निकाला. इस दौरान मुरारी सिंह हत्या कांड की सीआइडी जांच कराने और उसके परिवार के सदस्यों को पूर्ण सुरक्षा की गारंटी जिला प्रशासन से मांगी जा रही थी. कार्यकर्ताओं का जत्था झंडा बैनर के साथ समाहरणालय गेट पर पहुंच कर उसे घेर लिया. साथ ही मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग पर अड़ गये. इसके कारण कुछ देर के लिए समस्तीपुर मुसरीघरारी मुख्य पथ पर वाहनों के संचालन पर ब्रेक लग गया. इसके प्रभाव से शहर की अन्य मुख्य सड़कों पर सरपट दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गयी. मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माकपा के पूर्व विधायक रामदेव वर्मा ने कहा कि मुरारी हत्या कांड की जांच होनी चाहिए. अन्यथा पार्टी इस मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाने के लिए विवश होगी. सभा को जिला मंत्री रामदयाल भारती, गंगाधर झा, मनोज कुमार सुनील, मनोज कुमार गुप्ता, रामाश्रय महतो, महेश कुमार, रघुनाथ राय, महावीर पोद्दार, अजय कुमार, भोला राय, रामपुकार महतो, जय जय राम, विधानचंद्र, लाल प्रसाद, राम लखन महतो, संजीव कुमार शंभु समेत कई अन्य ने संबोधित किया. मौके पर सत्य नारायण सिंह, राम सागर पासवान, ए. हादी, सुरेंद्र सिन्हा, विश्वनाथ महतो, सिया प्रसाद यादव, नवीन सिंह, कृष्ण कुमार सिन्हा, उपेंद्र राय, मुकेश कुमार, रघुवंश प्रसाद दिवाकर, सुरेश महतो, राम प्रकाश यादव आदि थे. बाद में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंप कर कार्रवाई का अनुरोध किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
माकपाइयों ने जुलूस निकाल कलेक्ट्रेट घेरा
फोटो संख्या : 7मुरारी हत्या कांड की सीआइडी जांच कराने पर जोरसमस्तीपुर. माकपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी जिला कार्यालय से शहर में जुलूस निकाला. इस दौरान मुरारी सिंह हत्या कांड की सीआइडी जांच कराने और उसके परिवार के सदस्यों को पूर्ण सुरक्षा की गारंटी जिला प्रशासन से मांगी जा रही थी. कार्यकर्ताओं का जत्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement