27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिनों में बिके 44 लाख के किसान विकास पत्र

समस्तीपुर. इसे लोगों की बचत के प्रति निवेश का नजरिया या और कुछ कहें मगर सात दिनों में 4455000 हजार रुपये के किसान विकास पत्र की बिक्री की गयी. सिर्फ एक प्रधान डाकघर में इतनी राशि को लोगों ने 100 माह के लिए निवेश किया. औसतन 6.5 लाख की रोज के वीपी की बिक्री की […]

समस्तीपुर. इसे लोगों की बचत के प्रति निवेश का नजरिया या और कुछ कहें मगर सात दिनों में 4455000 हजार रुपये के किसान विकास पत्र की बिक्री की गयी. सिर्फ एक प्रधान डाकघर में इतनी राशि को लोगों ने 100 माह के लिए निवेश किया. औसतन 6.5 लाख की रोज के वीपी की बिक्री की गयी है. डाक विभाग के आंकड़े यही बयां कर रहे हैं.

इन सभी पत्र धारकों को बांड पत्र उपलब्ध करा दिया गया है. आंकड़ों के अनुसार 891 लोगों को 5 हजार का बांड पत्र उपलब्ध कराया गया है. बताते चलें कि एक जनवरी से प्रधान डाक घर में किसान विकास पत्र की बिक्री शुरू हुई थी. इसमें फिलहाल 5 हजार मूल्य का ही बांड पत्र उपलब्ध कराया गया है. वो भी शुक्रवार को समाप्त हो गया. बांड पत्र के लिए विभाग ने 5 जनवरी को फिर से मुहैया कराने का अनुरोध भेजा है. हालांकि बांड पत्र की समस्या को देखते हुए डाक विभाग बाकी उपडाकघरोंं में इसकी शुरुआत करने से बच रहा है. वहीं अब वित्तीय वर्ष खत्म होने में कुछ ही माह शेष रह गये हैं.

ऐसे में करों में छूट के लिए लोग किसान विकास पत्र की ओर और मुखर होंगे. लोगों की मांग के अनुसार बांड पत्र उपलब्ध कराना डाक विभाग के समक्ष चुनौती साबित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें