23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा सागर पोखर में मिला अज्ञात युवक का शव

युवक की कमीज पर टीप टॉप टेलर सुपौल बाजार का लगा है स्टीकरमामले की तफ्तीश में जुटी हसनपुर थाने की पुलिस हसनपुर, प्रतिनिधि . थाना क्षेत्र के हसनपुर सखवा पथ स्थित गंगा सागर पोखर पुल के अंदर पानी से बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. पोस्टमार्टम के लिए शव […]

युवक की कमीज पर टीप टॉप टेलर सुपौल बाजार का लगा है स्टीकरमामले की तफ्तीश में जुटी हसनपुर थाने की पुलिस हसनपुर, प्रतिनिधि . थाना क्षेत्र के हसनपुर सखवा पथ स्थित गंगा सागर पोखर पुल के अंदर पानी से बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. पोस्टमार्टम के लिए शव समस्तीपुर भेजने की प्रक्रिया में पुलिस जुटी थी. जानकारी के अनुसार दिन के करीब 12 बजे वीरपुर गांव की महिलाओं ने खेत जाने के क्रम में पानी में एक युवक का सर को तैरते हुए देखा. इस पर महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद आसपास के लोग वहां जुट गये. इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी गयी. मौके पर पहुंचे अनि बबन चौधरी व सुभाष सिंह ने पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे शव को पानी से बाहर निकाला. इस दौरान आसपास के लोगों ने भी शव को पहचानने की कोशिश की, परंतु इसमें सफलता नहीं मिली. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मरने वाले युवक की कमीज पर टीप टॉप टेलर सुपौल बाजार दरभंगा का लेबल लगा हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. इधर, शव निकलने के पहले स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी कि तालाब में अधिक पानी होने के कारण कोई डूब गया होगा. दूसरी ओर यह भी आशंका जतायी जा रही थी कि आसपास के इलाके का युवक होता तो इसकी छानबीन क्यों नहीं की गयी है. बहरहाल पुलिस इस मामले का उद्भेदन करने में जुटी है. वैसे जिस तरह से उसकी कमीज पर सुपौल बाजार का स्टीकर सटा है उससे कयास लगाया जा रहा है कि युवक सुपौल या उसके आसपास के गांव का रहने वाला हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें