Advertisement
बिट्टू हत्याकांड : शातिर माला सिंह गिरफ्तार
समस्तीपुर कार्यालय : पटना के जानीपुर फुलवारी थाना के सिमरा गांव निवासी स्कॉर्पियो मालिक बिट्टू कुमार की हत्या के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर शातिर माला सिंह उर्फ मिथलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी से वरीय पदाधिकारियों के द्वारा पूछताछ की जा रही है. पुलिस […]
समस्तीपुर कार्यालय : पटना के जानीपुर फुलवारी थाना के सिमरा गांव निवासी स्कॉर्पियो मालिक बिट्टू कुमार की हत्या के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर शातिर माला सिंह उर्फ मिथलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार अपराधी से वरीय पदाधिकारियों के द्वारा पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों का बताना है कि माला ने अपने कई सहयोगियों के नामों का भी खुलासा किया है जिनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अलावा सकलदीप प्रसाद, टाइगर मोबाइल नवलेश, विनय कुमार आदि शामिल थे. बता दें कि नौ अगस्त को मुफस्सिल थाना के दादपुर चौर से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था. उसकी गला काटकर हत्या की गयी थी.
छानबीन के क्रम में शव की पहचान पटना के सिमरा निवासी स्कॉर्पियो मालिक सह चालक बिटटू कुमार के रूप में की गयी थी. मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस ने अबतक चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. दो दिन पूर्व इसको लेकर पटना पुलिस ने माला सिंह के घर इस्तेहार भी चस्पाया था. देर शाम पटना पुलिस उसकों साथ लेकर चली गयी.
इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी
बिट्टू हत्याकांड के उद्भेदन में जुटी पुलिस इस मामले में पटना निवासी संजय राउत, दादपुर चकनूर निवासी महेश कुमार, माला सिंह उर्फ मिथलेश कुमार, दूधपुरा निवासी अमरजीत कुमार एवं रविश कुमार को गिरफतार कर चुकी है. इस मामले में मोहिउद्दीननगर के रिंकू सिंह की पुलिस को अब भी तलाश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement