28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराया घटाने के लिए जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

समस्तीपुर. डीजल की कीमत में गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में किराया कम नहीं होने से खफा माले कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहर में जुलूस निकाल कर विरोध जताया. झंडा बैनर के साथ हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर कार्यकर्ताओं का जत्था पार्टी कार्यालय से निकला. इस दौरान जमकर नारे भी लगाये. जुलूस ओवरब्रिज […]

समस्तीपुर. डीजल की कीमत में गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में किराया कम नहीं होने से खफा माले कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहर में जुलूस निकाल कर विरोध जताया. झंडा बैनर के साथ हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर कार्यकर्ताओं का जत्था पार्टी कार्यालय से निकला. इस दौरान जमकर नारे भी लगाये. जुलूस ओवरब्रिज होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पहुंच कर प्रदर्शन किया. मौके पर प्रो. उमेश कुमार की अध्यक्षता में सभा की. इसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने परिवहन विभाग पर अविलंब किराया नियंत्रण को लेकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कार्यों में धांधली की बात कहते हुए इस पर सख्ती से रोक लगाये जाने की आवश्यकता जतायी. सभा को इनौस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार, सुनील कुमार, गंगा पासवान, सदन तिवारी, महेश कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राम लाल राम, शंभु झा, सुखलाल यादव, राजपति सिंह, उपेंद्र राय, प्रमिला राय, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, रामभरोस राय आदि ने संबोधित किया. बाद में 9 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम के नाम सौंप कर उस पर आवश्यक कदम उठाने की गुजारिश की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें