28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाइगर मोबाइल का मकान मालिक से झड़प

दलसिंहसराय. थाने में कार्यरत टाइगर मोबाइल जवान का अपने मकान मालिक के साथ रविवार की रात झड़प हो गयी. इसको लेकर दोनों गुट आमने सामने हो गये. घटना भगवानपुर चकसेखू वार्ड तीन स्थित मकान मालिक शिव कुमार झा व टाइगर जवान अमरजीत पासवान के बीच हुई. घटना के दौरान आसपास के क्षेत्र में फायरिंग की […]

दलसिंहसराय. थाने में कार्यरत टाइगर मोबाइल जवान का अपने मकान मालिक के साथ रविवार की रात झड़प हो गयी. इसको लेकर दोनों गुट आमने सामने हो गये. घटना भगवानपुर चकसेखू वार्ड तीन स्थित मकान मालिक शिव कुमार झा व टाइगर जवान अमरजीत पासवान के बीच हुई. घटना के दौरान आसपास के क्षेत्र में फायरिंग की भी चर्चा होती रही. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. घटना को लेकर मकान मालिक शिव कुमार झा ने पुलिस को दिये बयान में थाने के सेक्टर मोबाइल अमरजीत पासवान को आरोपित करते हुए कहा है कि उनके मकान में किरायेदार के रूप में वह रहते हैं. अचानक रविवार की रात अपशब्द बोलने लगे. जिससे झड़प होने पर मकान खाली करने को कहा गया. दूसरी ओर टाइगर मोबाइल जवान ने शादी समारोह के दौरान अधिक शराब सेवन के चलते विवाद होने की बात पुलिस को दिये बयान में कही है. दूसरी ओर घटना के उपरांत सोमवार की अहले सुबह टाइगर जवान ने अनुमंडल अस्पताल में अपनी पत्नी मोनी भारती की चिकित्सा भी करायी. इधर, घटना में फायरिंग होने को लेकर चर्चा का बाजार गरम रहा. लेकिन डीएसपी पंकज कुमार ने फायरिंग की बात से इनकार किया है. थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने दो पक्षों की ओर से दिये आवेदन में फायरिंग का जिक्र नहीं होने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें